पूजा ठाकुर कुल्लू। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय समारोह कुल्लू के देव सदन में आगामी 25 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने दी है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को देशभर में मनाया जाता है। इस दिवस के आयोजन का उद्देश्य 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नये मतदाताओं का मतदाता सूचियों में पंजीकरण करना तथा निर्वाचन में उनकी भागीदारी को सुनिश्चित बनाना है। आशुतोष गर्ग ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर समस्त अधिकारी व कर्मचारी लोकतंत्र में मतदाता की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिये राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ लेंगे। समारोह प्रातः 11 बजे आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के समारोहों का आयोजन उप-मण्डल स्तर पर भी किया जाएगा। इस अवसर पर नये मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र भी वितरित किये जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को देवसदन में समारोह में उपस्थित रहनेे को कहा है।
2022-01-20