सुरभि न्यूज़ चंबा। विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज का प्रवास कार्यक्रम जारी किया गया है। विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज 21 जनवरी को अटल चौक तीसा के समीप चुराह भाजपा मंडल (भाजपा कार्यकारिणी मंडल ) की बैठक में भाग लेंगे। 22 जनवरी को विधानसभा उपाध्यक्ष ग्राम पंचायत तीसा-II के भवन में ग्राम पंचायत जुंगरा, खजुआ, बिहाली , तीसा -॥ व नेरा के कार्यकत्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसी तरह 23 जनवरी को डॉ हंसराज अटल चौक तीसा में लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उनका समाधान करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि 24 जनवरी को विधानसभा उपाध्यक्ष ग्राम पंचायत बैरागढ़ में मुख्य सड़क से गांव मझौगा तक निर्मित होने वाली सड़क का शिलान्यास करने के उपरांत जनसभा को संबोधित भी करेंगे। इसी के उपरांत ग्राम पंचायत घुलेई में मुख्य सड़क से गाँव घुलेई तक निर्मित होने वाली सड़क का शिलान्यास और जनसभा को संबोधित भी करेंगे। दोपहर को विधानसभा उपाध्यक्ष मुख्य सड़क से भटमौआ तक निर्मित होने वाली सड़क का शिलान्यास करेंगे तथा जनसभा को संबोधित करेंगे। जबकि 25 जनवरी को सत्यास में लोगों से मिलेंगे तथा उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे।
2022-01-20