कांग्रेस की मासिक बैठक छोटाभंगाल के मुल्थान में की गई आयोजित 

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। कांग्रेस की मासिक बैठक छोटाभंगाल के केंद्र स्थल मुल्थान में स्थित वन विश्राम गृह में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बैजनाथ के पूर्व विधायक किशोरी लाल ने की। बैठक में आने वाले विधानसभा चुनाव के  बारे में कार्यकर्ताओं गहन  परिचर्चा की गई । पूर्व विधायक किशोरी लाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में काफी अंतर है। प्रदेश में भाजपा सरकार को बने हुए चार वर्ष हो गए हैं और केंद्र में भी भाजपा की सरकार सत्तासीन है। जिस तरह भाजपा सरकार अपने – आप को समूचे देश में समग्र विकास करवाने का दावा कर रही है  मगर भाजपा सरकार गत चार वर्षों से विकास के नाम पर पूरी तरह नाकाम रही है। इस समय भाजपा के कार्यकाल में आसमान छूती मंहगाई से आम लोग पूरी तरह परेशान हैं जिसको अब देश की जनता कतई सहन नहीं करेगी। इसका जबाव लोग आने वाले विधान सभा चुनाव में मात्र कांग्रेस की झौली में अपना मत डालकर विजयी बनाएगी। उन्होंने कहा कि बैजनाथ क्षेत्र की बात की जाए तो इस क्षेत्र में उनके कार्याकाल में स्वीकृत किए गए कार्य पूर्ण नही हो पा रहे हैं और नई योजनाएँ लाना तो दूर की बात है। उन्होंने उपस्थित हुए कार्यकर्ताओं को आने वाले विधान सभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशी को जताने के लिए अभी से ही एक  जुट हो जाने का आग्रह किया है। इस मौके पर बैजनाथ के उपाध्यक्ष सीता राम ठाकुर, महा सचिव पृथी कटारी, मुल्थान पंचायत के उपप्रधान संजीव कुमार, कोठी कोहड़ पंचायत प्रधान रणजीत सिंह, पोलिंग पंचायत के पूर्व प्रधान रूप चंद, सुदर्शन कुमार, प्राकम चंद, रूप लाल,  सुनील कुमा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *