सुरभि न्यूज़ आनी। नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के दिशा निर्देश में रविवार को निरमंड के आजाद युवा मंडल बडारी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर टेलू राम आजाद अध्यक्ष डिपो संचालक संघ निरमंड मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर.उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की।इस पराक्रम दिवस के शुभ अवसर पर श्रमदान कार्यक्रम के अंतर्गत मेला मैदान बडारी के परिसर को निखारा गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि टेलू राम आजाद ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस. आजाद हिंद फौज के संस्थापक के साथ-साथ देश की आजादी के लिए कुर्बान होने बाले एक हैं महान नायक भी रहे। नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने “तुम मुझे खून दो. मैं तुम्हें आजादी दूंगा” का नारा देकर हिंदुस्तानियों की रगों में आजादी की मशाल जगाई। । इस दौरान युवक मंडल के प्रधान गुमत जोगी, जे एस जोगी, लीला दत्त, राहुल ,योग राज, टेलू राम, बलदेव, बालकृष्ण चुन्नू, कौशल, बेगानंद जोगी, पूर्व राष्ट्रीय युवा सेवी मदन सांवरिया बदल राठौर,दलीप,सहित कई अन्य युवा मौजूद रहे।
2022-01-23