सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। जिला मंडी के चौहार घाटी के बरोट तथा जिला कांगड़ा के छोटाभंगाल के क्षेत्र को जोड़ने वाला बरोट–मुल्थान पुल जो कि वर्ष 1905 में ऊहल नदी में आई भयंकर बाढ़ के कारण बह गया था| लगभग 27 वर्षों बाद भाजपा के कार्यकाल में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की बदौलत तथा द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर के अथक प्रयासों से इस पुल का पुनर्निर्माण कार्य लगभग एक माह पूर्व ही पूरा हो चुका है जिस कारण अब यह पुल मात्र लोकार्पण की राह ताक रहा है। इस पुल के पुनर्निर्माण के लिए बरोट तथा मुल्थान क्षेत्र के लोगों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर तथा लोकनिर्माण विभाग का आभार व्यक्त किया है। स्थानीय लोगों में पूर्ण चन्द नेगी, अमीं चंद, दौलत नेगी, कमलेश कुमारी, रमेश कुमार, हेम राज, हीरालाल, रुमाल चंद, रत्तन चंद, अशोक कुमार व वीरभान का कहना है कि बेशक इस पुल का लोकार्पण नहीं हो पाया है मगर उसके बावजूद भी स्थानीय लोग जब इस पुल से आवाजाही करते हैं तो खासकर वारिश के कारण इस पुल मे डाली गई लोहे की चादरों में जगह-जगह पानी एकत्रित हो जाता है जिस कारण पुल के ऊपर से आनेजाने वाले राहगीरों को आवाजाही करने में भारी मुशिकलों का सामना करना पड़ जाता है। उन्होंने द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर तथा लोकनिर्माण विभाग से आग्रह किया है कि इस समस्या को सुलझाने के लिए पुल ऊपर बिछाई गई लोहे की चादरों के ऊपर कंक्रीट बिछाई जाए और साथ में पुल के किनारों में बनाई गई पौड़ीयों के पास राहगीरों को बैठने के लिए लोहे के बैंचो को भी स्थापित किया जाए। इस बारे सथानीय लोगों ने द्रंग विधायक जवाहर ठाकुर को प्रस्ताव पारित कर मांग की है कि इन समस्या को भी हल किया जाए। वहीँ द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर का कहना है कि स्थानीय लोगों को इस पुल की आह समस्या सताएगी तो इन समस्याओं का अवश्य ही हल कर दिया जाएगा।
2022-01-23