सुरभि न्यूज़ कुल्लू। देवभूमि कुल्लू में दिल दहला देने बाली घटना सामने आई है और देवभूमि कुल्लू शर्मसार हुई है। एक नेपाली मूल के व्यक्ति ने अपनी पत्नी व बेटे की निर्मम हत्या की है। यह घटना जिला कुल्लू के जरी में घटित हुई है। बारदात के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा के अनुसार रविवार को पुलिस चौकी जरी में सूचना मिली कि नेपाली मूल का एक परिवार जरी बाजार के पास अपने कमरे में आपस में झगड़ रहा है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां माया देवी और उनके लड़के चिंग चोंग का शव चटाई पर पड़ा मिला। दोनों की हत्या माया देवी के पति चंद्र बहादुर ने बेरहमी से की है। उसने इस हत्या को अंजाम देने के लिए एक ठोस छड़ी का इस्तेमाल किया। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच चल रही है।
2022-01-24