चखाणा में जल्द पूर्ण होगा बाड़ी दुर्गा माता की भव्य कोठी का निर्माण

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ आनी। आनी के साथ लगते करसोग क्षेत्र की ग्राम पंचायत तुमन के गांव चखाणा में लोगों के आपसी जनसहयोग से पुनः निर्मित की जा रही आदि शक्ति माता बाड़ी दुर्गा की भव्य कोठी के निर्माण की पूर्णता में अब धन की कमी आड़े नहीं आएगी।इसके लिए प्रदेश के प्रसिद्ध पर्यावरण प्रेमी एवं महान समाज सेवी ठा. मान सिंह ने माता की निर्माणाधीन भव्य कोठी की पूर्णता के लिए अपनी ओर से सम्पूर्ण आर्थिक सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिलाया है। मान सिंह ने सोमवार को निर्माणाधीन माता की कोठी का दौरा किया और यहां आदि शक्ति माँ बाड़ी दुर्गा के समक्ष माता टेका।इस मौके पर मन्दिर निर्माण कमेटी व कारकूनों ने उनका देव परम्परा अनुसार भव्य स्वागत किया। समाजसेवी मान सिंह ने इस मौके पर कहा कि हमारा ग्रामीण समाज देवी देवताओं की मान्यताओं व अगाध श्रद्धा पर आश्रित है।हमारे समाज की लोक परम्पराओं व लोक संस्कृति में भी देव संस्कृति का विशेष महत्व है।ऐसे में देव संस्कृति को बनाये रखने के लिए मंदिरों का संरक्षण व इनका जीर्णोद्धार अति आवश्यक है। मान सिंह ने कहा कि आदि शक्ति मां बाड़ी दुर्गा भी दो राज.तीन गढ़ की अधिष्ठात्री देवी हैं।जिसके प्रति यहां के सैंकड़ों लोगों की अगाध श्रद्धा व अटूट आस्था है।उन्होंने कहा कि  चखाणा गांव में माता की सौंकड़ों वर्ष पूर्व बनी भव्य कोठी , वर्तमान में जीर्ण शीर्ण हो गई थी।ऐसे में लोगों में लोगों ने देव समाज की परंपरा अनुसार इस कोठी को गिराकर .नई कोठी के निर्माण का बीड़ा.आपसी जनसहयोग से उठाया.जो एक सराहनीय पहल है।इसके लिए माता के अधिकार क्षेत्र की तमाम जनता व अन्य आराधक बधाई के पात्र हैं।ठा. मान सिंह ने कहा कि माता की निर्माणाधीन भव्य व आलौकिक कोठी के निर्माण में धन की कोई कमी आड़े नहीं आएगी।उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के लिए लोगों की सहभागिता के साथ साथ.वे भी इस देवीय कार्य में अपनी यथा सामर्थ्य अनुसार आर्थिक मदद को तत्पर हैं।उन्होने भरोसा दिलाया कि माता की कोठी के निर्माण कार्य की पूर्णता में अब जितनी भी धनराशि खर्च होगी. उसे वे स्वयं अपने सामर्थ्य से वहन करेंगे।उन्होंने इस अवसर पर प्रारम्भिक तौर पर कार्य को प्रगति प्रदान करने के लिए डेढ़ लाख रु की धनराशि मन्दिर निर्माण कमेटी को प्रदान की।इस मौके पर उनके साथ मंदिर निर्माण कमेटी के प्रधान सोहन लाल.उपप्रधान राजू शर्मा तथा कोषाध्यक्ष मनोज वर्मा.तुलसी दास शर्मा व प्रीमू राम सहित कमेटी के अन्य पदाधिकारी  कारदार साहिबान व देव समाज से जुड़े अन्य कारकून मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *