सुरभि न्यूज़ आनी। खंड की ग्राम पंचायत बिश्लाधर के डीगेड़ में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के संयोजक एसडी चौहान ने बताया कि इस समारोह में सेवानिवृत्त कर्मचारी बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए।इस दौरान बरिष्ठ नागरिक प्यारे चंद ने ध्वजारोहण किया और लोगों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी।कार्यक्रम में महिला मंडल डीगेढ़ और महिला मंडल समटेढ़ की महिलाओं ने लोकनृत्य, नाटी, समुहगीत,देशगान,आदि देश भक्ति गीतों से बेहतरीन प्रदर्शन किया है और सुंदर प्रस्तुति से सबका मन मोहा। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अपने अपने विचार प्रस्तुत किये और देश सेवा व समाज सेवा तक हर नागिरक को सन्देश दिया।
2022-01-28