स्नोर वैली इलेवन ने जीती प्रेस क्लब ट्रॉफी

Listen to this article

पूजा ठाकुर कुल्लू। प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू मेमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी पुरस्कार वितरण व सम्मान समारोह का आयोजन सोमवार को ऐतिहासिक ढालपुर मैदान में किया गया। उपायुक्त आशुतोष गर्ग बतौर मुख्य अतिथि समारोह में शामिल हुए विजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किये। महीना भर चली मेमोरियल क्रिकेट टॉफी प्रतियोगिता में जिला भर से 40 टीमों के लगभग 600 खिलाड़ियों ने भाग लिया। सनौर वैली इलेवन ने भुट्टिको शमशी को एक रोमाचंक फाईनल मुकावले में हराकर प्रेस क्लब ट्रॉफी अपने नाम कर ली। उपायुक्त ने सनौर वेली टीम को ट्रॉफी के साथ 21 हजार रूपये नकद का पुरस्कार प्रदान किया। उप-विजेता टी भुट्टिको वीवर्ज इलेवन को ट्रॉफी तथा 11 हजार रूपये का का नकद पुरस्कार दिया गया। आशुतोष गर्ग ने प्रेस क्लब की ओर से उन विभूतियों को भी सम्मानित किया जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान कर समाज अपना अलग मुकाम स्थापित किया है। इनमें पर्यावरण संरक्षण के लिये किशन लार्ल व कल्पना, प्रेस क्लब सैंज के प्रधान झाबे राम व बुद्धि सिंह, समाजसेवी शमशेर ठाकुर व डीपीआरओ प्रेम ठाकुर को सम्मान प्रदान किये गये। इस अवसर पर अपने संबोधन मंे उपायुक्त ने कहा कि मीडिया समाज का आईना है और लेखन कार्य के साथ अनेक प्रकार की सामाजिक गतिविधियों से निरंतर जुड़े रहना सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि दिवंग्त प्रेस प्रतिनिधियों की स्मृति में इतने बड़े स्तर पर आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के माध्यम से सैंकड़ों युवाओं को खेलने के लिये एक उपयुक्त मंच उपलब्ध होता है। खेलों से जहां युवाओं का शारीरिक व मानसिक विकास होता है, वहीं खेल के प्रति रूझान उन्हें अनेक प्रकार की सामाजिक बुराईयों और नशे से दूर रखने में मदद करता है। युवाओं में समाज के प्रति सकारात्मक सोच उत्पन्न होती है। वह अपनी ऊर्जा को रचनात्मक व सृजनात्मक कार्यों में लगाने के लिये प्रेरित होते हैं।  प्रेस क्लब कुल्लू के प्रधान धनेश गौतम ने स्वागत किया तथा कुल्लू प्रेस क्लब द्वारा किये जा रहे अनेक सामाजिक कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कलम के बहुत से सिपाहियों ने असामायिक अपनी जानें गवाई हैं, उन्हीं को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उद्देश्य से प्रेस क्लब कुल्लू हर साल क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आयोजन करता है। प्रेस क्लब के चेयरमैन राजीव शर्मा, उपाध्यक्ष आशीष शर्मा, एचपीसीए निदेशक दानवेन्द्र सिंह, एचपीसीए सदस्य चंद्र किशोर, शिव कपूर महासचिव केडीसीए, मनु शर्मा सहित अनेक अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *