सुरभि न्यूज़(खुशी राम ठाकुर) बरोट। जिला कांगड़ा की छोटाभंगाल के लोहारडी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली लोआई, स्वाड़ तथा पोलिंग पंचायतों के लोगों की मोबाइल सुविधा के लिए लोहारडी में बीएसएनएल ने मोबाइल टावर स्थापित कर रखा है। मगर जब से मोबाइल टावर को यहां स्थापित किया है तब से मोबाइल टावर उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से सुविधा नहीं दे रहा है। क्योंकि यह टावर तकनीकि खराबी आ जाने के कारण महीनों बंद रहता है। इस समस्या के बारे में इससे पूर्व भी पंचायतों के वर्तमान व पूर्व पंचायत प्रतिनिधियों ने स्थानीय विधायक व बीएसएनएल के उच्चाधिकारियों से इस समस्या के बारे में शिकायत की थी मगर कोई समाधान नहीं हुआ।
पोलिंग पंचायत के पूर्व प्रधान रूप चंद ने बताया कि दो सप्ताह से मोबाइल टावर बन्द पड़ा है जिससे मोबाइल उपभोक्तायों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे ज्यादातर स्कूली बच्चे परेशान हो गए है क्योंकि कोरोना महामारी के चलते स्कूल बंद रहने के कारण कारण बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन हो रही है मगर बीएसएनएल के टावर बंद रहने से बच्चों की पढाई नहीं हो पा रही है। रूप चंद ने बताया कि तीन वर्ष पूर्व जिओ कंपनी ने क्षेत्र के पोलिंग गाँव के ऊपर टावर लगाना भी शुरू किया था मगर गत वर्ष न जाने क्यों यह कंपनी आधा अधूरा कार्य छोड़ कर चली गई। जिला परिषद पवना ने कहा कि एक ओर केंद्र व प्रदेश सरकार देश को पूर्णतय डिजिटल बनाने का राग अलापते नहीं थक रही है मगर दुर्गम क्षेत्रों में सरकार के दावे हमेशा ही खोखले लग रहे हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार तथा बीएसएनएल के उच्चाधिकारियों से एक बार पुनः आग्रह किया है कि यहां पर स्थापित किए गए बीएसएनएल के टावर को तुरंत ठीक किया जाए साथ में जिओ कंपनी का टावर स्थापित किया जाए।