सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। स्वर कोकिला विश्व प्रसिद्ध हिंदी महा गायिका सुश्री 92 वर्षीय लता मंगेशकर का गंभीर बीमारी के बाद रविवार के दिन निधन हो गया है। लता मंगेशकर के निधन का समाचर सुनकर विश्वभर में शोक से लोगों की आंखे नम हो गयी। वहीं चौहार घाटी तथा छोटाभंगाल के समस्त लोगों खासकर समस्त कला प्रेमियों ने लाता मंगेशकर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। लता के निधन होने से गायिकी के क्षेत्र में हिंदी महा गायिका की कमी खलेगी और भविष्य में ऐसी महान गायिका की भरपाई हो पाना असम्भव है। चौहार घाटी तथा छोटाभंगाल के श्याम सिंह, मेदराम, राजकुमार, काजू राम, भागमल, सोहन सिंह, खुशी राम, दीपक कुमार, सुनील कुमार, विजय कुमार सहित गायक कलाकारी के क्षेत्र से जुड़े समस्त गीत व संगीत प्रेमियों ने सुरों की ताज लता मंगेशवर के निधन पर गहरा दुःख जताते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से करवद्ध प्रार्थना की है।
2022-02-06