सुरभि न्यूज़ (ख़ुशी राम ठाकुर) बरोट। पहाड़ों में भारी बर्फवारी होने के बाद जंगली जानवर नज़दीकी गाँवों कि तरफ मज़बूरन रुख कर रहे हैं। बर्फ से लकदक पहाड़ों में जानवरों को चारा न मिलने के कारण पेट भरने के लिए चारे कि तलास में मज़बूरन गाँवों कि तरफ गलती से भटकते आ जाते है जिस कारण कई जंगली जानवर लोगों के हत्थे चढ़ कर शिकार बन जाते हैं मगर कई पशु प्रेमी अपनी जान में खेल कर बिना किसी नुकसान पहुंचाए इन जानवरों को जंगलों में छोड़कर अपनी समझदारी की मिसाल देते हैं। इसी तरह एक कक्कड़ का बच्चा चौहार घाटी के बरोट के लक्कड बाज़ार में एक घर की गौशाला के अंदर ही घुस गया है। जिसकी सूचना बरोट पंचायत प्रधान डाक्टर रमेश ठाकुर दी गयी तो उन्होंने तुरंत ही इसकी सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग के थुजी वीट के वन रक्षक छोटू राम यादव घटना स्थल पर पहुंचे। वन रक्षक ने स्थानीय चार लोगों कि मदद से पकड़ कर बिना किसी नुकसान के उसे जंगल में छोड़ दिया गया। वन रक्षक छोटू राम यादव ने बताया कि पहाड़ों मे बर्फवारी होने से जंगली जानवर व पक्षी चारा ढूंढते तथा प्रचंड ठंड से बचने के लिए भटकते हुए गाँवों की तरफ आ जाते है। वन रक्षक छोटू राम यादव ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर जंगली जानवर या पक्षी इस तरह भटकते हुए आ जाये तो बिना नुक्सान पहुंचाए वन विभाग को सूचित करें। वन रक्षक अवगत करते हुए कहा कि जंगली जानवरों व पक्षियों को बचाने की जिम्मेदारी वन विभाग की रहती है परन्तु उतनी ही जिम्मेदारी लोगों की भी रहती है।
2022-02-09