विजय विशाल को साहित्य जबकि क्रिस ठाकुर को समाजसेवा के लिए मिलेगा हिमतरु राज्य सम्मान

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू।। हिमतरु प्रकाशन समिति ने पूर्व की भांति इस बार भी हिमतरु राज्य सम्मान समारोह मनाने का निर्णय लिया है। यह सम्मान समारोह शीघ्र ही कुल्लू के देवसदन में आयोजित होगा, जिसमें वरिष्ठ साहित्यकार विजय विशाल को साहित्यिक योगदान, समाजसेवा के क्रिस ठाकुर के अतिरिक्त साहसिक एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यों के लिए डीआरसुमन एवं उनके दल को हिमतरु राज्य सम्मान-2018, 2019 तथा 2020 से पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही हाल ही में अकादमी पुरस्कार प्राप्त दो साहित्यकारों; डा. गंगा राम राजी तथा डा. सूरत ठाकुर का समारोह में अभिनन्दन किया जाएगा। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते यह सम्मान समारोह गत तीन वर्षों से आयोजित नहीं किया गया।

आयोजन समिति के उद्घोषक एवं हिमतरु के सचिव किशन श्रीमान ने बताया कि इस बार कोरोना को लेकर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए संक्षिप्त तौर पर यह समारोह शीघ्र ही आयोजित किया जाएगा तथा इसके लिए तीन विधाओं में संस्थाओं व व्यक्तित्वों को हिमतरु राज्य सम्मान प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि साहसिक, सामाजिक व पर्यावरण के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य के लिए पर्वतारोही डीआर सुमन व उनकी टीम को हिमतरु राज्य सम्मान- 2018, हजारों लोगों को नयी जिंदगी प्रदान करने के लिए रि इमेज़िग जिंदगी के अध्यक्ष क्रिस ठाकुर को हिमतरु राज्य सम्मान- 2019 तथा साहित्य-लेखन को लेकर चर्चित कवि विजय विशाल को हाल ही में प्रकाशित उनकी कविता पुस्तक चींटियां शोर नहीं करती को हिमतरु राज्य सम्मान- 2020 से पुरस्कृत किया जाएगा। किशन श्रीमान ने बताया कि सम्मान समारोह शीघ्र ही कुल्लू में आयोजित होगा, साथ ही साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें जिला, प्रदेश व देश के विभिन्न क्षेत्रों में साहित्यकारों को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने इस महत्वपूर्ण आयोजन की सफलता के लिए समस्त कवि-लेखकों, साहित्यकारों एवं साहित्य,कला एवं पर्यावरण प्रेमियों से सहयोग की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *