सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। गत दिनों हुई भारी बर्फवारी के कारण यातायात के लिए पूरी तरह अबरुद्ध हुए मुल्थान– बड़ा ग्रां सोलह किलोमीटर सड़क मार्ग लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी मशीन से बर्फ हटाकर यातायात के लिए बहाल कर दिया है। जिस कारण कोठी कोहड़, बड़ा ग्रां, लोआई, स्वाड़ तथा पोलिंग पंचायत के लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीँ चौहार घाटी के अंतर्गत आने वाला बरोट–मियोट सड़क मार्ग से बर्फ को हटाने के बाद अंतिम बस ठहराव मियोट तक यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। जिससे खलैहल पंचायत के समस्त लोगों यातायात सुबिधा से जुड़ गए है। बरोट पंचायत के पूर्व प्रधान सुभाष ठाकुर ने बताया कि लोक निर्माण विभाग ने बर्फवारी के कारण अबरुद्ध हुए बरोट–मियोट सड़क मार्ग को यातायात के लिए बहाल कर दिया है। उन्होंने पथ परिवहन निगम से मांग की है कि इस सड़क मार्ग में कई माह से बंद पड़ी बस को पुनः चालू की जाए।
2022-02-12