झुग्गी झोंपड़ी के बच्चों के मानसिक एवम शारीरिक विकास के लिए पुनः आरंभ किया प्रोजेक्ट समर्थ

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ कुल्लू। राजकीय महाविद्यालय कुल्लू की रोवर्स एवम रेंजर्स यूनिट के द्वारा कुल्लू बस स्टैंड के नजदीक झुग्गी झोंपड़ी के बच्चों के मानसिक एवम शारीरिक विकास के लिए 21 सितम्बर 2021 से पुनः आरंभ किये गए प्रोजेक्ट में अब झुग्गी झोंपड़ी के बच्चे एवम उनके अविभावक बहुत ज्यादा रुचि ले रहे हैं। प्रोजेक्ट समर्थ के संयोजक एवम कुल्लू कॉलेज के प्रो0 ज्योति चरन ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को उनकी रोवर्स एवम रेंजर्स यूनिट ने बच्चों के बैठने के लिए फोम शीट्स को बाजार से खरीदा ताकि उनके बैठने के लिए उचित व्यवस्था हो सके और उसके बाद टीम ने इस प्रोजेक्ट में पढ़ रहे सभी बच्चों के अविभावकों को जागरूक करने के लिए उनके निवास में जाकर बात की । *अब स्वम अविभावक चाहते हैं कि यह प्रोजेक्ट कभी भी बंद न हो* बताते चलें कि वास्तव में यह प्रोजेक्ट 21 सिम्बर 2017 से 2019 तक 2 सालों के लिए चलाया गया था। लेकिन झुग्गी झोंपड़ी के बच्चों के आग्रह पर इसे पुनः 2021 आरम्भ किया गया है। इसी कड़ी में दिनांक 12 फरवरी 2022 को राजकीय महाविद्यालय कुल्लू की रोवर रेंजर इकाई ने बच्चों को सर्वप्रथम उनके कक्षा से संबंधित पढ़ाई का कार्य किया एवम स्वम प्रोजेक्ट के संयोजक प्रो0 ज्योति चरन ने रोवर्स एवम रेंजर्स के कार्यों का मुआयना किया और पढ़ाई से संबंधित जरूरी दिशा निर्देश दिए।


प्रो0 ज्योति चरन ने जानकारी देते हुए कहा कि अब इस प्रोजेक्ट में लगभग 35 बच्चे पढ़ने आ रहे हैं और उनके साथ उनके छोटे भाई बहन जो अभी स्कूल नही जाते हैं वो भी आते हैं और उन्हें भी कक्षा में बैठने दिया जा रहा है ताकि वे भी अभी से अक्षरज्ञान से परिचित हो सके। पढ़ाई के साथ साथ उनके मानसिक विकास की गतिविधियां भी करवाई जाती हैं और बहुत जल्द यहां पर इन बच्चों के लिए शारीरिक खेलों से संबंधित खेल का आयोजन किया जाएगा।आज रोवर यूनिट से चंद्रेश, अखिल , विशाल , देव राज, भीमी राम, मोहित, राहुल तथा रेंजर यूनिट से सलोनी, जागृति पराशर, जागृति ठाकुर, खुशी, सपना , संध्या, दिपीका व समिक्षा ने अपनी बहुमूल्य सेवाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *