शशीपाल सिंह  जिला कुल्लू चुनाव क्षेत्र के अध्यक्ष नियुक्त

Listen to this article

निखिल कौशल कुल्लू। ऑल इंडिया राहुल गांधी कांग्रेस कमेटी ने शशीपाल सिंह को जिला कुल्लू चुनाव क्षेत्र का अध्यक्ष नियुक्त किया है। शशीपाल सिंह ने  कहा कि उन्हें बेहद प्रसन्नता हो रही है कि उन्हें पूर्व चेयरमैन बीडीसी और पूर्व महासचिव हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस  को ‘ ऑल इंडिया राहुल गांधी कांग्रेस कमेटी जिला कुल्लू चुनाव क्षेत्र का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है जिसके लिए उन्होंने सोनिया गांधी  और AICC के उपाध्यक्ष  राहुल गांधी व प्रियंका गांधी वाडरा , नवी खान  Airgcc के संगठन मंत्री  सुरेश कुमार अवस्थी,  संसद की सदस्य ( MP )  प्रतिभा सिंह, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और विधायक विक्रम आदित्य सिंह और पूर्व मंत्री  सत्य प्रकाश ठाकुर, जिला कुल्लू के अध्यक्ष बलदेव ठाकुर और Airgcc की पूरी टीम का धन्यवाद किया।

 

उन्होंने कहा कि टीम ने उन्हें  कुल्लू सदर चुनाव क्षेत्र का अध्यक्ष बनने के काबिल समझा । उन्होंने प्रेस के  माध्यम से चुनाव क्षेत्र के AIRGCC के सभी पदाधिकारी को बताया कि  की वे जल्द ही AIRGCC की कोटी का विस्तार करेंगे  जिसमे पहले चुनाव क्षेत्र कुल्लू सदर की कमेटी बनाई जाएगी और उसके बाद इस कमेटी का पंचायत बूथ लेवल तक गठन किया जाएगा और राहुल गांधी  की विचार धारा व नीतियों को गाँव गाँव तक पहुंचाया जाएगा । उन्होंंने कहा कि आने वाले समय मेंं कुल्लू सदर क्षेत्र में AIRGCC  के ट्रेनिग कैंपस भी लगाए जाएंगे जिसमे जनता को  जागरूक किया जाएगा और कुल्लू चुनाव क्षेत्र में जनता के जो कार्य नहीं हो रहे हैं उसे भी प्रशासन तक पहुंचाया जाएगा व साथ उसका निवारण भी किया जाएगा और कांग्रेस पार्टी व राहुल गांधी कांग्रेस कमेटी को और मजबूत बनाया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *