सुरभि न्यूज़ (ख़ुशी राम ठाकुर) बरोट। चौहार घाटी में जमकर बर्फवारी होने के चलते जंगली जानवरों को खाने के लिए पर्याप्त चारा न मिलने के कारण भटकते हुए गाँव कि तरफ आ जाते हैं। गत सप्ताह एक कक्कड़ का बच्चा बरोट क्षेत्र के लक्कड़ बाज़ार में आ गया था जिसे पकड़कर स्थानीय लोगों ने थूज वीट के वन रक्षक छोटू यादव की अगुवाई में बिना किसी नुक्सान के जंगल में छोड़ दिया था। लगभग साढ़े नो बजे बरोट पंचायत के अन्तर्गत आने वाले जंगल से एक सांभर का बच्चा लक्कड़ बाज़ार कि तरफ निकला और उसका पीछा कर रहे थे। कुत्तों की आवाज़ सुनकर लक्कड़ बाज़ार के कुछ लोगों ने साम्भर के बच्चे को कुत्तों से बचा कर पकड लिया। लोंगो ने इसकी सूचना वन विभाग के थुजी वीट के वन रक्षक छोटू राम यादव तथा बरोट पंचायत प्रधान डाक्टर रमेश ठाकुर को दी। वन रक्षक छोटू राम यादव तथा बरोट पंचायत के प्रधान डाक्टर रमेश ठाकुर घटना स्थल पर पहुंचे उसके तुरंत बाद ही साम्भर के बच्चे को गाड़ी के माध्यम से जंगल में छोड़ दिया गया। पंचायत प्रधान डाक्टर रमेश ठाकुर ने स्थानीय लोगों व वन रक्षक छोटू राम यादव का धन्यवाद किया है।
2022-02-19