बरोट–घटासनी सड़क मार्ग पर वर्षा शालिका व सार्वजनिक शौचालय बनाये जाये

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ (ख़ुशी राम ठाकुर) बरोट। पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने व स्थानीय लोगों की बेहतर सुविधा के लिए लगभग 26 करोड़ की स्वीकृत धनराशि से बरोट–घटासनी 25 किलोमीटर सड़क मार्ग के चौड़ा करने का कार्य लगभग पूरा हो गया है। वर्ष 1971 में बस योग्य चालू इस सड़क मार्ग में मात्र घटासनी, झटिंगरी, फियूण गलू तथा बरोट के बस ठहराव में वर्षा शालिकाओं का निर्माण हो पाया है मगर इस सड़क मार्ग के बीच टिक्कन, लचकंडी, बरधान, गुराहला तथा ढरांगण में सरकार तथा लोकनिर्माण विभाग द्वारा अभी तक यात्रियों की सुविधा के लिए वर्षा शालिका का निर्माण नहीं किया गया। घटासनी से लेकर बरोट तक किसी भी बस ठहरावों में अभी तक सार्वजानिक शौचालयों की  सुबिधा भी उपलब्ध नहीं है जिससे पर्यटकों तथा आम सफ़र करने वाली जनता को भरी परेशानी झेलनी पड़ रही है। चौहार घाटी के वरधान पंचायत के प्रधान अनिल कुमार, बरोट पंचायत के प्रधान डाक्टर रमेश ठाकुर सहित दान सिंह, डागी राम, कर्म चंद  सुधीर कुमार, भिच्छू राम ने बताया कि इस सड़क मार्ग के बीच इन बस ठहरावों में वर्षा शालिकाओं का निर्माण किया जाए वहीँ यहाँ पर आने वाले स्थानीय व बाहरी पर्यटकों की बेहतर सुविधा के लिए  घटासनी से लेकर बरोट तक सभी बस ठहरावों में सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण भी किया जाए। उनका कहना है कि इन बस ठहरावों में वर्षा शालिका न होने के कारण लोगों को बसों का इंतज़ार करने के लिए वारिश में भीगना व गर्मी में खुले आसमान तले कड़कती धूप में तपना पड़ता है। उनका कहना है कि बस से उतर कर जब यात्रियों को शौचादि के लिए जाना होता है तो वहां पर सार्वजनिक शौचालय न होने के कारण उन्हें मज़बूर होकर झाड़ियों या फिर बड़े पत्थरों का सहारा लेना पड़ता है। पंचायत प्रधान सहित  सभी लोगों ने द्रंग के विधायक जवाहर ठाकुर व लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि इन समस्याओं को देखते हुए घटासनी–बरोट सड़क मार्ग में वर्षा शालिकाओं का निर्माण किया जाए तथा घटासनी से बरोट तक सभी बस ठहरावों में सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण भी किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *