दृष्टिहीन लिपिक को उनकी योग्यता के अनुसार कम्प्यूटर सिस्टम करवाएं उपलब्ध

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। जिला कांगड़ा की छोटाभंगाल घाटी की धरमान पंचायत के सरमान गाँव में एक किसान टेक चंद के घर जन्में रमेश कुमार बचपन से ही शतप्रतिशत दृष्टिहीन हैं। एक साक्षात्कार में रमेश कुमार ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2017 में दसवीं की पढ़ाई तथा वर्ष 2019-20 में जमा दो की पढ़ाई नेशनल ओपन स्कूल जोगिन्द्र नगर से पास की और वर्ष 2020 में पीडब्ल्यू डी सरकारी कॉलेज सुन्दर नगर में कम्प्यूटर में आईटीआई की है। उसके बाद उन्होंने अमृतसर में सेनपूरा चौक में प्राइवेट दृष्टिहीन फाउन्डेशन में अध्यापक बतौर नौकरी मिल गई।

उसके बाद प्रदेश सरकार की बदौलत उपायुक्त कार्यालय हमीरपूर में लिपिक पद पर बतौर सरकारी नौकरी मिली जिसके लिए प्रदेश सरकार आभार जताया। अब रमेश कुमार का तबादला हमीरपुर से तहसील कार्यालय मुल्थान में कर दिया गया है। उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि उन्हें कार्य करने के लिए तहसील मुल्थान में न तो उनकी योग्यता के अनुसार कार्य करने के लिए कम्प्यूटर सिस्टम न होने के कारण दिन भर बेकार बेठना पड़ रहा है। रमेश कुमार ने प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि जितना जल्दी हो सके उन्हें कार्यालय में कार्य करने के लिए तहसील मुल्थान में उनके योग्यता के अनुसार कम्प्यूटर सिस्टम उपलब्ध करवाएं जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *