सुरभि न्यूज़ जोगिन्दर नगर। परिषद जोगिन्दर नगर में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद रिक्त पड़े इन दोनों पदों के लिये आज चुनाव करवाया गया। मतदान प्रक्रिया के पूर्ण होने पर प्रेरणा ज्योति अध्यक्ष तथा प्यार सिंह उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए हैं। इस बात की पुष्टि करते हुए एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने बताया कि जोगिन्दर नगर नगर परिषद में रिक्त हुए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पदों को भरने के लिये आज चुनाव करवाया गया। अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिये दो-दो नामांकन पत्र दाखिल हुए। जिनमें अध्यक्ष पद के लिये ममता कुमारी तथा प्रेरणा ज्योति जबकि उपाध्यक्ष पद के लिये अजय धरवाल व प्यार सिंह ने अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।
नामांकन पत्रों की जांच के उपरान्त इन दोनों पदों के लिये गुप्त मतदान करवाया गया। जिसके तहत अध्यक्ष पद के लिये प्रेरणा ज्योति को सात में से कुल चार जबकि उपाध्यक्ष पद के लिये प्यार सिंह को भी सात में से चार मत प्राप्त हुए। इस तरह प्रेरणा ज्योति को अध्यक्ष व प्यार सिंह को उपाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। नगर परिषद जोगिन्दर नगर में कुल सात निर्वाचित पार्षद हैं। जिनमें से वार्ड एक से ममता कुमारी, वार्ड दो से राजीव कुमार, वार्ड तीन से प्रेरणा ज्योति, वार्ड चार से शिखा, वार्ड पांच से प्यार सिंह, वार्ड छह से अजय धरवाल तथा वार्ड सात से शिला शामिल हैं। इससे पहले वार्ड एक से पार्षद ममता कुमारी तथा वार्ड छह से पार्षद अजय धरवाल क्रमश: अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर कार्यरत थे। नए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की आज की चुनावी प्रक्रिया में सभी सातों निर्वाचित पार्षदों ने भाग लिया।