नेहरू युवा केन्द्र द्वारा किया गया एक दिवसीय जल जागरण अभियान का आयोजन

Listen to this article
पूजा ठाकुर कुल्लू।  नेहरू युवा केंद्र कुल्लू युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान  में ब्रह्मा युवक मंडल ओसन के द्वारा एक दिवसीय जल जागरण अभियान एवं डिजिटल सुविधा प्रदान करने हेतु बैंक मित्रों काडर निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम को ग्राम पंचायत दियार की सभागार में  किया गया l जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष  पंकज परमार ने शिरकत की उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की नेहरू युवा केंद्र कुल्लू द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है गांव स्तर पर इस तरीके के कार्यक्रम कराने से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं एवं महिलाओं को भारत एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध  कराई जा सकती है जिससे कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र के युवा सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठा सके एवं राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम जिम्मेदारी निभाएl  वही बतौर स्रोत व्यक्ति जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से कार्यक्रम समन्वयक प्रशांत  मौजूद रहे, उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि यदि हम समय रहते जल का संरक्षण ना करें तो देश में जल संकट भी एक आपदा  का रूप ले सकता है , साथ ही अन्य प्रकार की आपदाओं के बारे में युवाओं को जागरूक किया l  वही जल शक्ति विभाग से ब्लॉक रिसोर्स कोऑर्डिनेटर दीपक  द्वारा जल जीवन मिशन और अन्य जल शक्ति विभाग की योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया गया , उन्होंने युवाओं को जल संरक्षण के लिए टैंक इत्यादि बनाने के लिए सरकारी योजनाओं के बारे में बताया l वही कार सेवा दल के अध्यक्ष श्मनदीप सिंह  के द्वारा लोगों को कार सेवा दल द्वारा दी जाने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया एवं जो भी जरूरतमंद लोग हैं , वह किस प्रकार कार सेवा से सहयोग प्राप्त कर सकते हैं इस बारे में जानकारी गई , साथ ही नेहरू युवा केंद्र कुल्लू के पूर्व स्वयंसेवी राकेश द्वारा लोगों को डिजिटल साक्षरता के बारे में और केंद्र सरकार राज्य सरकार द्वारा लोकमित्र के माध्यम से दी जा रही सेवाओं के बारे में जागरूक किया गया,  साथ ही विस्तारपूर्वक नेहरू युवा केंद्र द्वारा युवक मंडलों एवं महिला मंडलों के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई नेहरू युवा केंद्र खासतौर से ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं एवं महिलाओं को सशक्त करने के लिए तथा उनकी ऊर्जा को राष्ट्रहित में लगाने के लिए स्थापित किया गया कार्यक्रम के अंत में ग्राम पंचायत दियार की प्रधान बबली देवी  के द्वारा जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार  का धन्यवाद किया गया , साथ ही नेहरू युवा केंद्र द्वारा  दियार पंचायत में कार्यक्रम कराने के लिए धन्यवाद किया गया कार्यक्रम में बीडीसी उपाध्यक्ष यशपाल डडवाल ,  महिला मंडल  त्रियोगी नारायण, महिला मंडल डोवा  एवं सदस्य ब्रह्मा युवक मंडल ओसन के प्रधान मनोज शर्मा एवं सदस्य राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक हर्षना ठाकुर , रविंद्र ,धर्मेंद्र आदि उपस्थित रहे|।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *