पूजा ठाकुर कुल्लू। जिला के कलहैली-बजौरा स्थित ऑरेल एजुकेशन सर्विसीज प्राईवेट लिमिटेड कैम्पस साक्षात्कार के माध्यम से विभिन्न तीन पद भरने जा रही है। इन पदों में लेखाकार, प्रशिक्षक तथा परामर्शदाता के पद शामिल हैं। जिला रोजगार मनोरमा देवी ने कहा कि अकाउन्टेंट के लिये बी.कॉम/एम. कॉम व वेतन 8500 प्रतिमाह, कांउसलर के लिये साईकॉलोजी में डिग्री अथवा डिप्लोमा व वेतन 8000 जबकि इंस्ट्रक्टर के लिये इलेक्ट्रिकल में डिप्लोमा/सीटीआई व वेतन 10 हजार रुपये प्रतिमाह प्रदान किया जाएगा। इन पदों के लिये आयुसीमा 21 से 30 साल के बीच रखी गई है। इन पदों के लिये साक्षात्कार जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू में 26 फरवरी, 2022 को प्रातः 11 बजे होगा। अधिक जानकारी के लिये उनके कार्यालय दूरभाष 01902-222522 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
2022-02-23