सुरभि न्यूज़ बरोट। चौहार घाटी की बरोट पंचायत के प्रांगण में स्वास्थय विभाग की ओर से मांडव अस्पताल में कार्यरत शल्य रोग विशेषज्ञ डाकटर वरूण वर्मा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डाकटर लक्ष्य राठौर तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ डाक्टर उदय भानू राणा द्वारा एक दिवसीय मुफ्त स्वास्थय शिविर का आयोजन किया गया। इस स्वास्थय शिविर में चौहार घाटी व छोटाभंगाल घाटी के आए लोगों ने मुफ्त स्वास्थय शिविर का भरपूर लाभ उठाया। इस स्वास्थय शिविर में आए अस्पताल मांडव के एमडी संदीप बांगा ने बताया कि इस शिविर में कुल 255 लोगों की ओपीडी दर्ज हुई है जिसमें 60 लोग शल्य रोग, 125लोग हड्डी रोग तथा 80 लोग स्त्री रोग से ग्रसित रोगियों कि जाँच की गयी। उन्होंने बतया कि इस दौरान शल्य रोग विशेषज्ञ डाक्टर वरूण वर्मा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डाकटर लक्ष्य राठौर तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ डाक्टर उदय भानू राणा ने रोगियों की मुफ्त में जांच की तथा जरूरत मंद रोगियों को मुफ्त में दवाइयां भी वितरित की। डाक्टर सुरेश, प्रतीक्षा, निकिका, दिक्षा सैनी, दिक्षा शर्मा, नवीन तथा रंजन ने भरपूर सहयोग किया। इस स्वास्थय शिविर में बरोट पंचायत के प्रधान डाक्टर रमेश ठाकुर ने बरोट में इसी तरह का मुफ्त स्वास्थय शिवर का आयोजन करवाने के लिए स्वास्थय विभाग का आभार जताते हुए स्वास्थय विभाग से भविष्य में भी समय – समय पर इसी तरह के मुफ्त स्वास्थय शिविर आयोजित करने का आग्रह किया है।
2022-02-28