सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। सर्व विकलांग संघ हिमाचल प्रदेश ने समस्त बेरोजगारों की ओर से सरकार तथा पशुपालन विभाग से लंबित पड़ी मांग को तुरंत सुलझाने की जोरदार मांग उठाई है। संघ के प्रदेश महासचिव रविन्द्र पाल ने बताया कि पशुपालन विभाग में 239चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पदों की भर्ती के परिणाम को जल्द से जल्द सरकार घोषित करें। महासचिव रविन्द्र पाल ने कहा कि फरवरी–मार्च में इन पदों की भर्ती के लिए हर जिले के उपनिदेशकों ने आवेदकों की काउंसलिंग प्रक्रिया पूर्ण कर दी गयी थी। अग्रिम परिणाम प्रकिया के लिए निदेशक कार्यालय को भेज दिया गये है। इन पदों के लिए श्रवण वाधित विकलांगों के लिए 9 पद स्वीकृत हैं। उन्होंने कहा कि इन पदों के परिणाम घोषित करने के बारे में पशुपालन विभाग के निदेशक से संपर्क किया तो मिली जानकारी के अनुसार किसी एक आवेदक ने हाई कोर्ट में अपनी याचिका दर्ज करवा रखी है जिस कारण हाई कोर्ट ने परिणाम घोषित करने के लिए रोक लगा रखी है। उन्होंने कहा कि एक आवेदक के पीछे 238 आवेदक बेरोज़गार व विकलांगों का भविष्य अंधकार में लटक गया है। उन्होंने सरकार व पशुपालन विभाग से मांग की है कि 239 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारीयों के पदों की भर्ती के परिणाम जल्द से जल्द घोषित करें।