सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। सामजिक अंकेक्षण विशेष ग्रामसभा का आयोजन छोटा भंगाल घाटी की ग्राम पंचायत लोआई में बार्ड नंबर-तीन नपौहता के निवासी जोगराज की अध्यक्षता में सम्पन हुआ। इस आयोजन में लगभग सौ लोगों ने भाग लिया। बैजनाथ से आए जीपीआरपी श्रीकांत वीआरपी किशन कुमार ने ग्राम सभा में आए हुए लोगों को मनरेगा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करने साथ सामाजिक अंकेक्षण वर्ष 2020 – 21 में हुए कार्यों का ब्यौरा दिया। इस मौके पर पर्यवेक्षक टीजीटी बुद्धि सिंह, टेक्नीकल सहायक वीर सिंह, सचिव संजय कुमार, बीडीसी सदी शांता कुमारी, पंचायत प्रधान सुरिंदर कुमार, उपप्रधान तिलक ठाकुर, बार्ड सदस्य मंगती देवी, भज्जी देवी, कमला देवी तथा रसाल सिंह उपस्थित रहे।
2022-03-05