सुरभि न्यूज़ आनी
आनी खण्ड के अंतर्गत डूघा शिगान क्षेत्र के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल स्थानीय विधायक किशोरीलाल सागर की अध्यक्षता में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से शिमला में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने सीएम के ध्यान में लाया कि डूघा शिगान क्षेत्र एक सेब बहुल क्षेत्र है और यहां की ग्रामीण महिलाएं दुग्ध उत्पादन में अग्रणी है। उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र को जोड़ने बाली सड़क की हालत पिछले कई सालों से दयनीय है। जिससे सड़क पर वाहन नहीं चल पा रहे हैं और ऐसे में यहां के ग्रामीणों को खासी दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रतिनिधिमंडल की समस्या को ध्यानपूर्वक सुना और डुगा से शिगान सड़क को तुरन्त ठीक करने के लिए 25 लाख रुपये देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री की उदारता के लिए विधायक किशोरीलाल सागर व प्रतिनिधिमंडल में शामिल अन्य लोगों ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया।