शिल्हा गांव में आग से 3 मंजिल मकान जलकर राख 2 भेड़ें व 2 बछड़े भी जिंदा जले

Listen to this article

पूजा ठाकुर कुल्लू। कुल्लू जिला की मणिकर्ण घाटी के शिल्हा के गांव में देर रात एक तीन मंजिला मकान में आग लग गई। आग लगने के कारण जहां पूरा मकान जलकर राख हो गया। तो वही प्रभावित परिवार को 2 लाख रुपए से अधिक का नुकसान हुआ है। आग के कारण गौशाला में बंधे हुए दो बछड़े व 2 भेड़ें भी जिंदा जल गई जबकि एक गाय बुरी तरह से झुलस गई है। जिसका इलाज किया जा रहा है। वही मणिकर्ण पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर आग लगने के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार यह मकान शिल्हा गांव के रहने वाले देवराज का था। रात के समय जब घर के सभी सदस्य सोए हुए थे तो अचानक कमरों में धुआं भरने लगा। धुंआ भरता देख घर के सदस्य बाहर निकले तो उन्होंने देखा कि मकान में आग लग गई है और उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों को भी सूचित किया। वहीं ग्रामीणों ने आग लगने के बारे में मणिकर्ण पुलिस व अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को भी सूचना दी। आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग भी कुल्लू से भी गया था लेकिन 50 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद मकान जलकर राख हो चुका था। स्थानीय लोगों ने भी आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और नियमों के अनुसार प्रभावित परिवार को प्रशासन की ओर से राहत भी प्रदान की जाएगी।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *