सुरभि न्यूज़ कुल्लू। जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा देवी ने जानकारी दी है कि भुंतर के जिया स्थित जोयो ट्रिप होलीडे प्राईवेट लिमिटेड में 20 पद भरे जाएंगे। इन पदों के लिये आयुसीमा 20 से 35 साल तथा शैक्षणिक योग्यता स्नात्तक अथवा पर्यटन सत्कार में एमटीए व एमबीए निर्धारित की गई है। वेतन 10 हजार रुपये से लेकर 30 हजार रुपये मासिक प्रदान किया जाएगा। इन पदों के लिये साक्षात्कार 21 मार्च 2022 को प्रातः 11 बजे जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू में होगा। उम्मीदवारों को मूल प्रमाण पत्रों सहित एक सैट छायाप्रतियां साथ लाने को कहा गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नम्बर 0190222522 पर सम्पर्क करने की सलाह दी गई है।
2022-03-15