सुरभि न्यूज़ आनी। उपमण्डल मुख्यालय आनी के रानी बेहडा मेला मैदान में पिछले एक महीने से चल रहे दुर्गा कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल बखनाओं बोरियर और जेबीएम के बीच खेला गया। बखनाओं बोरियर ने ट्राफी पर कब्जा कर 88 हजार रुपयों की इनामी राशि व चांदी से मढ़ी हुई विजेता ट्रॉफी सहित कई अन्य इनामों पर कब्जा किया। उपविजेता रही जेबीएम बोईज की टीम को 44000 हजार रुपयों का इनाम व उपविजेता ट्रॉफी दी गई। बखनाओं बोरियर ने पहले टोस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बखनाओं की टीम ने सुनील के 62 नाबाद रनों की बदौलत 114 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जबकि जेबीएम की टीम को निर्धारित 8 ओवरों में 115 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं जेबीएम बोईज 85 रन ही बना पाऐ। दो वर्षों से खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में इस वर्ष भी रणजी विजय हजारे ट्रॉफी खेल चुके और आईपीएल ट्रायल दे चुके खिलाड़ियों ने भी टूर्नामेंट में हाथ आजमाए। टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बखनाओं के बॉबी रहे। जबकि बेस्ट विकेट इसी टीम कीपर प्रमोद काका, बेस्ट बेट्समैन बखनाओं टीम के दीपक रहे। दुर्गा कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच के दौरान आयोजित एक समारोह में आनी भाजपा के नेता दूनी चन्द ठाकुर व वेद ठाकुर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। उन्होंने क्रिकेट महाकुंभ कहे जाने वाले दुर्गा कप क्रिकेट टूर्नामेंट के सफल आयोजन पर दुर्गा कप क्लब के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए ऐच्छिक निधि से 51000 हजार रुपयों की धनराशि भेंट करने की घोषणा की। इस दौरान उनके साथ राम सिंह ठाकुर ,सरकारी ठेकेदार भुपेन्द्र हुड्डा वहीं दुर्गा कप के अध्यक्ष गोलडी चौहान, सचिव विक्की वर्मा, सह सचिव बबलू ठाकुर, प्रैस सचिवर रवि शास्त्री, अतुल, लक्की, दवेंद्र सजीव, वन्टी, कैलाश, सुलेमान, नरेश, विक्की ठाकुर, डी के रजत ठाकुर, परमोद, राज शर्मा, डालम चन्द, लीला धर, दीपान्शु, अक्षित, पुष्प राज, पंकुश भारद्वाज, हैप्पी गुड्डू शर्मा, नरेश शर्मा, मनजीत शर्मा, आशु शर्मा, इंशान्त चौहान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
2022-03-16