गोविंद ठाकुर का युवाओं से व्यसनों से दूर रहकर अच्छी शिक्षा ग्रहण करने का आह्वान

Listen to this article

पूजा ठाकुर कुल्लू। उमंग कृष्णा उत्सव समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस बार भी आज देव सदन के समीप रथ ग्राउंड में 11वां राष्ट्रीय होली उत्सव हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षा, भाषा कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उत्सव समिति की ओर से पारम्परिक वाद्य यंत्रों की धुन पर शिक्षा मंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। उनके पहंुचते ही संपूर्ण रथ ग्राउंड होली के रंग में सरावोर हो गया। रथ ग्राउंड में डीजे की धुन पर काफी संख्या में पारम्परिक लोक गीतों पर बच्चेे, नौजवान तथा बुजुर्ग सभी थिरकते नजर आए।  गोविंद ठाकुर ने कहा कि मेले तथा त्यौहार हमारी समृद्व संस्कृति के परिचायक है। इनके आयोजन से जहां हमारा भरपूर मनोरंजन होता है वहीं परस्पर प्रेम तथा भाईचारे की भावना को भी बढ़ावा मिलता है। होली का त्यौहार आपसी सौहार्द्ध बढ़ाने में मदद करता है। इस दौरान लोग सभी पुराने मतभेदों को भूलकर एक दूसरे के गले मिलते हैं तथा बधाईयां देते हुए सभी के सुखयमय जीवन की कामना करते हैं। उन्होंने कहा कि रंगों का उत्सव होली सबके जीवन में खुशियों के रंग भर दे। सभी का जीवन  खुशहाल एवं समृद्ध हो, सब ओर प्रसन्नता तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण हो। शिक्षा मंत्री ने भी सामूहिक नाटी में भाग लिया। शिक्षा मंत्री ने युवाओं का आह्वान किया कि वे अपना भविष्य उज्जवल बनाने के लिये अच्छी शिक्षा ग्रहण करें। नशीले पदार्थों तथा अन्य व्यसनों से अपने को दूर रखें। जनजातीय राष्ट्रीय मोर्चा उपाध्यक्ष युवराज बोद्ध, प्रेस सचिव जिला भाजपा श्याम कुल्लवी, प्रसिद्ध समाजसेवी सुभाष शर्मा, कृष्णा उमंग संस्था के अध्यक्ष जगदीश शर्मा, सचिव सुरेश शर्मा, कल्पना सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *