सुरभि न्यूज बंजार(कुल्लू) दिल्ली और पंजाब में अपनी जीत का परचम लहराने के बाद अब आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश में भी सक्रिय हो गई है। हाल ही में पंजाब राज्य में अपनी सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी ने पहाड़ों में भी अपनी जड़ें मजबूत करना शुरु कर दी है। पहाड़ के लोगों ने भी ठान लिया है कि अब प्रदेश में विकास और काम के आधार पर ही आगामी नई सरकार का चुनाव किया जाएगा। सू़त्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विभिन्न राजनीतिक दलों और अन्य संगठनों के नेता आम आदमी पार्टी का दामन थामने की तैयारी में है। हिमाचल से भी कई बड़ी हस्तियां अंदरखाते आप के बड़े नेताओं के सम्पर्क में है। जिला कुल्लू के बंजार विधानसभा क्षेत्र में भी अपने दलों से रूष्ठ नेताओं द्वारा आम आदमी पार्टी में शाामिल होने का सिलसिला शुरू हो गया है। बंजार पंचायत समिति के पूर्व चेयरमैन एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चंद्र वल्लभ नेगी पार्टी की नीतियों और सिद्धान्तों पर निष्ठा रखते हुए कांग्रेस छोड़ कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए है। यह अपनी युवावस्था से ही यूथ कांग्रेस में कार्य करते हुए पार्टी में विभिन्न पदों पर विराजमान रहे है तथा वर्तमान में कृषि बागवानी मजदूर संगठन (इंटक) के जिला अध्यक्ष तथा राजीव गांधी पंचायती राज विभाग ब्लॉक बंजार से बतौर अध्यक्ष कार्य कर रहे है। आप नेता एवं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने अपने मण्डी प्रवास के दौरान उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी बंजार विधान सभा क्षेत्र के अध्य्क्ष पूर्ण चन्द एवं आप के प्रदेश प्रवक्ता दौलत भारती एवं अन्य पदाधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे। आम आदमी पार्टी बंजार विधान सभा क्षेत्र के अध्यक्ष पूर्ण चन्द ने बताया कि आप नेता एवं दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के हिमाचल जिला मण्डी प्रवास के दौरान कई नेताओं और समाजसेवियों ने उनसे मुलाकात करके पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। इससे पहले कांग्रेस और भाजपा से असंतुष्ट नेता राजु सुद और बंजार विधान सभा क्षेत्र के युवा नेता राकेश वैद्य भोलू भी आप का दामन थाम चुके है। पूर्ण चन्द ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के जिला मण्डी में आम आदमी पार्टी द्वारा 6 अप्रैल को एक रोड़ शो का आयोजन किया जाएगा जिसमें आप के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा पंजाब के सीएम भगवंत मान विषेष रूप से उपस्थित रहेंगे। इन्होंने बताया कि इस रोड़ शो में हिस्सा लेने के लिए बंजार विधान सभा क्षेत्र से एक हजार कार्यकर्ता मण्डी
2022-03-21