सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। द्रंग भाजपा के वरिष्ठ नेता काहन चंद ने कहा कि बीएसएल परियोजना की फालतू भूमि प्रशासन द्वारा वापिस लेने के निर्णय को जायज़ ठहराया है। उन्होंने कहा कि शानन परियोजना के पास बरोट व जोगिन्द्र नगर में सैंकडों बीघा भूमि बिल्कुल बेकार पड़ी है। बरोट में भी वे इस तरह के मामले को उठाते रहे हैं। जिसे सरकार वापिस लेकर कई लंबित पड़े निर्माण व विकास कार्यों के लिए प्रयोग कर सकती है। उन्होंने बताया कि वर्ष 1920 और 1976 में शानन प्ररियोजना प्रबंधन द्वारा सैंकडों बीघा भूमि अधिगृहत की थी जो अब बेकार ही पड़ी है। इस जमीन की प्रदेश सरकार को निर्माण कार्य के लिए सख्त जरुरत भी है। काहन चंद ने बताया कि बरोट में स्वीकृत सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र, पशु अस्पताल, पर्यटन परिसर व स्कूल भवन के लिए धन स्वीकृत होने के बावजूद निर्माण भूमि की कमी के कारण नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा शानन परियोजना के पास फालतू पड़ी भूमि को अगर सरकार वापिस लेकर विभागीय कार्य के लिए दे दें तो बरोट में लंबित पड़े कार्य सिरे चढ़ जाएंगे। प्रदेश सरकार को पंजाब राज्य बिजली बोर्ड के कब्जे वाली बरोट में स्थित बेकार पड़ी भूमि को जल्द ही वापिस ले लेना चाहिए।
2022-03-28