सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। छोटा भंगाल में पूरी तरह चरमराई शिक्षा व्यवस्था को लेकर बैजनाथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष सीता राम ठाकुर ने बरोट में पत्रकारवार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि एक ओर प्रदेश सरकार प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने का दम भरती है मगर प्रदेश की दुर्गम घाटी छोटा भंगाल की बात की जाए तो कोठी कोहड़ पंचायत के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में अध्यापकों व प्रवक्ताओं के विभिन्न पद खाली चले हु हैं। जिनमें से लगभग एक वर्ष से हिंदी प्रवक्ता का पद तथा तीन माह से हिस्ट्री के प्रवक्ता का पद खाली पड़ा हुआ है। उन्होंने कहा की पाठशाला में पढ़ाई करने वाले 80 बच्चों का भविष्य पूरी तरह दाव पर लग गया है मगर सरकार को बच्चों के भविष्य की ज़रा भी चिंता नहीं है। सीताराम ठाकुर ने बताया कि इसके साथ–साथ राजकीय प्राथमिक पाठशाला कोठी कोहड़ में शिक्षा ग्रहण करने वाले 30 बच्चों को गत एक वर्ष से मात्र एक ही अध्यापक पाठशाला चला रहा है। उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि बैजनाथ के विधायक इन ज्वलंत समस्या से बिल्कुल अनभिज्ञ बने हुए है। जिस कारण अविभावकों का प्रदेश सरकार के प्रति गहरा रोष पनपा हुआ है। सीताराम ठाकुर, अमर सिंह, जितेन्द्र, अशोक, पूजा देवी, प्रीतम चंद, यशपाल, विनोद कुमार, वविता देवी, नैणों देवी, दलीप, जिया लाल, रविन्द्र कुमार, भीम सैन, त्रिलोक चंद, विपिन कुमार, रीना कुमारी व लता देवी अविभावकों का कहना है कि इन दोनों पाठशालाओं में एक माह के अंदर खाली पड़े विभिन्न पदों को भरा जाए अन्यथा उन्हें आगामी कड़े कदम उठाने को मज़बूर न होना पड़ेगा।
2022-03-28