श्रम कानूनों के विरोध में सैकड़ों श्रमिकों ने आनी मे निकाली निकाली रोष रैली 

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ आनी। केंद्रीय ट्रेड यूनियन व स्वतंत्र फेडरेशनों की राष्ट्र व्यापी हड़ताल के आह्वान उपमण्डल मुख्यालय आनी में तथा सीटू ने केंद्र व प्रदेश सरकार की मजदूर विरोधी, किसान विरोधी, जन विरोधी, कॉरपोरेट समर्थक व राष्ट्र विरोधी विनाशकारी नीतियों के विरोध में 28 -29 मार्च की हड़ताल को लेकर आनी के नए बस अड्डे से एसडीएम औफिस तक प्रदर्शन किया गया।  इसके साथ ही एसडीएम माध्यम से एक ज्ञापन भी भेजा गया। पदम प्रभाकर ने विरोध रैली को सम्बोधित करते हुए  कहा कि देश की सरकार की नीतियों के कारण तमाम लोगों  के जीवन और आजीविका और देश की अर्थव्यवस्था को आपदा के कगार पर खड़ा कर दिया है।अब संघर्ष न केवल  लोंगों के अधिकारों, आजीविका व जीवन बचाने के लिए है बल्कि देश की अर्थव्यवस्था, सम्पूर्ण लोकतांत्रिक व्यवस्था और पूरे समाज को उस आपदा और विनाश से बचाने के लिए है। देश के अंदर हालात बदतर होते जा रहे हैं। मौजूदा समय में रोजगार और आजीविका के अवसरों में अत्यधिक गिरावट के कारण बेरोजगारी तेजी से बढ़ रही है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में न केवल मेहनतकश लोगों को बल्कि पूरे युवा छात्र वर्ग के लिए  निराशा और हताशा की स्थिति पैदा कर दी है। इस प्रदर्शन में कामरेड नेेता प्रताप ठाकुर, गीता राम, रमेश कुमार, मलाप ठाकुर, पदम प्रभाकर व केहर सिंह सहित अन्य  किसान नेताओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *