हिमाचल डिजीटल मीडिया एसोसियेशन का गठन, धर्मचद यादव अध्यक्ष, प्रताप अरनोट महासचिव व गौरी शंकर को कोषाध्यक्ष की कमान

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ ब्यूरो

कुल्लू
सोशल मीडिया के लगातार बढ़ते महत्व को मद्देनजर रखते हुए कुल्ल जिला में हिमाचल डिजीटल मीडिया एसोसियेशन की कुल्लू जिला इकाई का गठन किया गया। पीठासीन अधिकारी करतार कौशल व गौरी शंकर की देखरेख में हुए चुनाव में सभी पदाधिकारियों का चुनाव सर्वसहमति से हुआ। जिसमें करंट न्यूज वेब पोर्टल के संपादक धर्मचंद यादव को अध्यक्ष व सुरभि न्यूज वेब पोर्टल के संपादक प्रताप अरनोट को महासचिव चुना गया। जबकि कुल्लू टुडे के एमडी विनोद महंत को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, खबरनामा के खुशहाल राठौर व करंट न्यूज की एमडी
सुजाता शर्मा को उपाध्यक्ष, व करंट न्यूज के ब्यूरो चीफ कुलभूषण अवस्थी को संगठन सचिव चुना गया। ब्यास पुत्र वेब पोर्टल की पुजा व देसी चैनल के एमडी डीआर ठाकुर को सहसचिव तथा गौरी शंकर को कोषाध्यक्ष चुना गया। जबकि न्यूज हिमाचल के संजय कुमार, फर्स्ट वर्डिकट के आलोक व हिमाचल दर्पण लाइव के बलदेव को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। हिमाचल दर्पण लाइव के ब्यूरो चीफ करतार कौशल व ब्यास पुत्र वेब पोर्टल के संपादक राजेश शर्मा को मुख्य सलाहकार चुना गया। इस मौके पर हिमाचल डिजीटल मीडिया एसोसियेशन की कुल्लू जिला इकाई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष धर्मचंद यादव ने कहा कि जल्द ही एसोसियेशन का संविधान तैयार करके उसका पंजीकरण करवाया जायेगा। कहा कि एसोसियेशन सोशल मीडिया से जुड़े सभी पत्रकारों को साथ लेकर काम करेगी और उनके हितों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन व सरकार के साथ उनकी समस्याओं के निवारण को लेकर चर्चा की जायेगी। कहा कि जल्द ही कार्यकारिणी की बैठक बुला कर कार्यकारिणी का विस्तार भी किया जायेगा और छूट गये सोशल मीडिया में कार्यरत पत्रकारों को भी पूरा सम्मान दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *