मेले के सफल आयोजन के लिये जोगिन्दर नगर वासियों का एसडीएम ने किया धन्यवाद 

Listen to this article
सुरभि न्यूज़ जोगिन्दर नगर। राज्य स्तरीय लघु शिवरात्रि मेला जोगिन्दर नगर के सफल आयोजन के लिये मेला समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने समस्त क्षेत्रवासियों का आभार जताया है। साथ ही मेले में पहुंचे समस्त देवी-देवताओं, देवलुओं व देव समाज का भी मेले में पधारने तथा क्षेत्र वासियों को आशीर्वाद प्रदान करने के लिये आभार व्यक्त किया है। उन्होने कहा कि  मेला समिति ने जोगिन्दर नगर की बेटियों को प्रोत्साहित करने तथा मंच प्रदान करने के दृष्टिगत पहली बार फैशन शो का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में कुल 34 बेटियों ने अपनी भागीदारी दर्ज करवाई तथा अंतिम दिन मिस जोगिन्दर नगर का चयन किया गया। स्कूलों व कॉलेजों के बच्चों को मेले के दौरान अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने तथा एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से लोक नृत्य, एकल व समूह गायन, एकांकी व  रंगोली इत्यादि प्रतियोगिताएं भी करवाई गई। एसडीएम ने कहा कि मेले के दौरान पिछले वर्षों की भांति महिला मंडलों के लिये भी विभिन्न सांस्कृतिक, खेलकूद व अन्य मनोरंजक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में महिला मंडलों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है। इस बार मेला अवधि के दौरान खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसमें कबड्डी, वॉलीबॉल व  बैडमिंटन इत्यादि खेलें शामिल रहीं। हर वर्ष की तरह कुश्ती का भी आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में प्रदेश व प्रदेश के बाहर से आए पहलवानों ने भाग लिया। उन्होने कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी चार सांस्कृतिक संध्याएं आयोजित करवाई गईं। जिनमें हिमाचली व स्थानीय कलाकारों को लोक संस्कृति को प्रदर्शित करने का भरसक प्रयास किया गया। इन चारों सांस्कृतिक संध्याओं में जोगिन्दर नगर वासियों ने बढ़-चढ़ कर न केवल अपनी भागीदारी दर्ज करवाई बल्कि खूब आनंद भी उठाया। इसके अतिरिक्त महिला मंडलों व स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों को एक मंच प्रदान करने तथा प्रोत्साहन देने के दृष्टिगत पुराने मेला मैदान में प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें कई महिला मंडलों व स्वयं सहायता समूहों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। डॉ. विशाल शर्मा ने कहा कि देवी-देवता हमारे इस मेले की शान हैं। इस बार मेला समिति ने कुल 124 देवी-देवताओं को शामिल होने का निमंत्रण दिया था, लेकिन खुशी की बात है कि मेले के दौरान 134 देवी-देवताओं ने जोगिन्दर नगर पहुंचकर हम सबको अपना आशीर्वाद प्रदान किया। साथ ही इस बार देवी-देवताओं की जलेब से पूरे जोगिन्दर नगर शहर को कवर करने का भी प्रयास किया है। उन्होने मेले को शांतिपूर्वक सम्मन्न करवाने में मेला समिति के सभी सरकारी व गैर सरकारी सदस्यों के साथ-साथ समस्त जोगिन्दर नगर वासियों ने प्रशासन का भरपूर सहयोग किया है इसके लिये मेला समिति सभी का आभार प्रकट करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *