सुरभि न्यूज़ (सी आर शर्मा) आनी। आनी के कई पटवार घरों की हालत खस्ता है। पटवार घरों की इतनी खस्ताहालत है कि पटवारी नहीं बैठ पा रहे हैं। ऐसे में दुसरे क्षेत्र के लोगों के राजस्व सम्बन्धित कार्य आनी मुख्यालय से ही किये जा रह हैं। जिस कारण जनता को भी परेशानियाँ झेलनी पड़ रही है। ऐसे खस्ताहाल हो चुके या मरम्मत के लिए तरसे पटवार घरों का तहसीलदार आनी दलीप शर्मा ने मुआयना किया है। तहसीलदार दलीप शर्मा ने बताया कि शवाड, कराणा और कुंगश में बने राजस्व विभाग के बने भवनों का उन्होंने मुआयना किया है। खस्ताहाल भवनों की मरम्मत विभाग द्वारा जल्द की जा रही है। मरम्मत पश्चात इन पटवार घरों में नियमित पटवारी बिठाये जाएंगे, ताकि जनता को राजस्व सम्बन्धी कार्य घर द्वार निपट सके। इस अवसर पर कानूनगो ओम प्रकाश, सहित कुंगश, कराणा पटवार सर्कल के पटवारी कराणा पंचायत प्रधान रचना ठाकुर तथा सचिव हरिकृष्ण कटोच मौजूद रहे ।
2022-04-09