सुरभि न्यूज़ (खुशी राम ठाकुर) बरोट। मंडी जिला की चौहार घाटी तथा कांगडा जिला का छोटाभंगाल में बैशाखी का पावन त्यौहार बुधवार शाम से ही शुरू हो गया है। दोनों घाटियों में यह पावन त्यौहार तीन से चार दिन तक धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। बैशाखी के इस त्यौहार पर लोग अपने घरों में कई प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों को बनाकर अपने सगे संबंधियो के साथ मिल बैठकर खाने का आनंद उठाएंगे। पकवान बनाने का सिलसिला बुधवार की शाम से ही आरम्भ हो गया है। बैशाखी के इस पावन त्यौहार के उपलक्ष्य पर दोनों घाटियों के कई गाँवों में स्थानीय लोगों द्वारा देव गहरी, माता फुगणी व देव नारायण के नाम से देव जातरों का आयोजन भी किया जएगा। दुर्गम गाँवों में कठिन परिस्थितियों में अपना जीवन यापन करने वाले लोग जीवन की कठिनाइयों को भुलाकर खुशी–खुशी के साथ तीन से चार दिन तक बैशाखी के त्यौहार को मनाते हैं। लोग आज भी अपनी पुरानी संस्कृति विरासत को कायम रखे हुए हैं।
2022-04-13