चौहर घाटी तथा छोटा भंगाल में हर्षोल्लास मनाया से अन्तराष्ट्रीय योग दिवस

इस खबर को सुनें

सुरभि न्यूज़ बरोट

खुशी राम ठाकुर

बरोट

चौहार घाटी तथा छोटाभंगाल में सभी पंचायत स्तर पर पंचायत प्रतिनीधियों, मनरेगा मजदूरों, सरकारी संस्थानों, राष्ट्रीय स्वयं संघ के कार्यकर्ताओं, युवक मंडलों तथा महिला मंडलों द्वारा भी 21 जून को अन्तराष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही हर्षोल्लास मनाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस योग कार्यक्रम में चौहार घाटी की राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला बरोट के बच्चों तथा अध्यापकों ने बरोट में स्थित पंजाब राज्य बिजली बोर्ड के खुले मैदान में पाठशाला में कार्यरत जीव विज्ञान के प्रवक्ता सुशील कुमार के नेतृत्व में विभिन्न योग आसान किए। इस दौरान उन्होंने योग कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी अध्यापकों व बच्चों को योग आसनों एवं योग से होने वाले लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने  सभी को प्रतिदिन व स्कूलों में योग को दिनचर्या में शामिल करने का भी आह्वान किया। वहीँ पंचायत घर बरोट में भी पंचायत प्रधान डाक्टर रमेश ठाकुर की अगुवाई में पंचायत प्रतिनीधियों ने मनरेगा मजदूरों सहित योग कार्यक्रम में भाग लिया।

प्रधान डाक्टर रमेश ठाकुर ने पंचायत प्रतिनीधियों व मनरेगा मजदूरों को प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा कि इससे तन और मन दोनों स्वस्थ रहते हैं | इसके साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुल्थान में भी 21 जून को विश्व योग दिवस पर आयुर्वैदिक डिस्पेंसरी मुल्थान स्थित दयोट के डाक्टर विकास राणा के नेतृत्व में स्टाफ राजेन्द्र कुमार व अरूण कुमार के मार्ग दर्शन से स्कूल के बच्चों तथा प्रधानाचार्य संजीव कुमार ने योग कार्यक्रम में भाग लिया।  इसके साथ राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा में प्रधानाचार्य कल्याण सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में योग गुरू व पाठशला में कार्यरत आचार्य मनोज शर्मा शास्त्री के द्वारा पाठशाला के सौजन्य से विश्व स्तरीय योग दिवस मनाया गया। जिसमें मंडल सचिव कृष्णा ठाकुर, मडला प्रवक्ता सुरेश राठौर, ग्राम शक्ति केन्द्र के अध्यक्ष  वीरेंद्र ठाकुर, बीएलए पवन शर्मा, वरिष्ठ नागरिक केवल कृष्ण दत्ता, महिला मोर्चा की सदस्य मीनाक्षी सूद  एवं पन्ना प्रमुख प्रभात जम्बाल उपस्थित रहे। इस दौरान एनएसएस, एन सी सी, पाठशाला के अन्य बच्चों, अध्यापकों और प्राध्यापकों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *