सुरभि न्यूज़
आनी
शिक्षा खण्ड आनी के तहत जमा दो विद्यालय खुन्न में बुधवार को छात्र वर्ग की अंडर- 14 स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।प्रतियोगिता के शुभारंभ पर भाजपा मंडलाध्यक्ष आनी व एपीएमसी चैयरमैन कुल्लू एवं लाहौल स्पिति अमर ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। खेल आयोजन समिति द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। उन्होने इस मौके पर कहा कि मनुष्य के व्यक्तित्व के विकास मे खेल अपनी अहम महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। खेल से व्यक्ति आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी व प्रगतिशील बनता है। नशे तथा अन्य कुरीतियों से दूर रहता है तथा जीवन मे सफलता प्राप्त करता है। इस मौके पर भाजपा मंडल आनी के महामन्त्री योगेश वर्मा और भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष वेद ठाकुर विशेष अतिथि मौजूद रहे। उनके साथ मंच पर प्रधान ग्राम पंचायत डोलमादेवी, उपप्रधान दयाराम ठाकुर, संदीप चौहान, जियालाल, रमेशचंद, रामकृष् ण शर्मा, प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार, छज्जूराम शर्मा, जयचंद गोस्वामी, लीलाचंद शर्मा, भागचंद सोनी, किशोरीलाल ठाकुर तथा एचआर पटेल भी मंच पर मौजूद रहे।
दसवीं के परीक्षा परिणाम में चमकी कन्या विद्यालय आनी की छात्राएं
सुरभि न्यूज़ आनी। अप्रैल 2022 में ली गई कक्षा दसवीं की परीक्षा का वार्षिक परिणाम हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा बुधवार को घोषित किए गया। इस परीक्षा परिणाम में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी का परीक्षा परिणाम 93 प्रतिशत रहा। पाठशाला की छात्रा मालविका ठाकुर पुत्री राकेश कुमार गांव धार ने 659 अंक प्राप्त कर प्रथम. सिमरन ठाकुर ने 616 अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा अंशुल ठाकुर ने 608 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया । पाठशाला के प्रधानाचार्य जवाहर ठाकुर तथा विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पूर्ण ठाकुर सहित सभी अध्यापकों ने छात्राओं की उपलब्धि पर बधाई संदेश प्रदान किए। कन्या विद्यालय आनी की छात्रा ने वर्ष 2019 में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की कक्षा 12वीं की मेरिट लिस्ट में सातवां स्थान प्राप्त किया था।
आदर्श विद्यालय के 20 विद्यार्थियों ने 75% से ऊपर अंक प्राप्त कर किया विद्यालय का नाम रोशन
सुरभि न्यूज़ आनी। मुख्यालय स्तिथ राजकीय आदर्श जमा दो विद्यालय आनी में दसवीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने दसवीं कक्षा का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया जिसमें आदर्श विद्यालय आनी के 78 छात्रों में 20 छात्रों ने 75% से ऊपर अंक प्राप्त किये जबकि शेष छात्रों ने 51% से ऊपर अंक प्राप्त किये। विद्यालय परिणाम में छात्र नमन ने 700 में से 655 अंक प्राप्त किये जबकि प्रिंस शर्मा ने 700 में से 637 अंक प्राप्त किये तथा गौरव ठाकुर ने 700 में से 634 अंक प्राप्त कर विद्यालय व अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया। आदर्श विद्यालय आनी के कार्यकारी प्रधानाचार्य राजेश जिष्टु ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों की सफलता पर बधाई दी तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आदर्श विद्यालय आनी के सभी शिक्षक और गैर शिक्षक कर्मचारियों ने विद्यार्थियों को अच्छे अंक लेने के लिए बधाई दी तथा उन्हें सुनहरे भविष्य की ओर लगातार महेनत करते हुए आगे बढे की प्रेरणा दी। विद्यालय प्रबंधन समिति ने सभी शिक्षको के प्रयासों की सराहना की।