सुरभि न्यूज़ बारोट
खुशी राम ठाकुर
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोट में विभिन्न पाठशालाओं में गत दिनों हुई खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पाठशाला के प्रधानाचार्य हरिसिंह चौहान ने सम्मानित किया। 14 वर्ष से 19 वर्ष तक के आयु वर्ग के छात्र- छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरोट के बच्चों का प्रदर्शन बेहद सराहनीय रहा है। पाठशाला मे कार्यरत हिंदी प्रवक्ता निशा ठाकुर ने बताया कि 14 वर्ष के आयु वर्ग की 8 से 10 जून तक हुई कन्या जोनल खेलकूद प्रतियोगिता में कन्या स्कूल जोगिन्द्र नगर में इस पाठशाला की छात्राओं ने वॉलीबाल, सोलो सोंग और नाटी में प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीँ दूसरी ओर 14 वर्ष तक के आयु वर्ग के छात्रों की पाठशाला खुदर में आयोजित हुई खेलकूद प्रतियोगिता में इस पाठशाला के छात्र कबड्डी, बेडमिंटन और भाषण में रनरअप रहे वहीँ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धार आयोजित हुई 19 वर्ष तक के छात्रावर्ग की खेलकूद प्रतियोगिता में इस पाठशाला की छात्राएं एकल गान में प्रथम, कबड्डी, नाटी और भाषण में रनरअप रही। अडर- 19 वर्ष तक के छात्रों ने पद्धर स्कूल में 21 से 24 जून तक हुई जोनल खेलकूद प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कबड्डी और भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर पाठशाला का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि पाठशाला के प्रधानचार्य हरिसिंह चौहान स्कूल प्रबंधन कमेटी की प्रधान सोमा देवी ने उन सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी है तथा छात्र- छात्राओं की बेहतरीन तैयारी करवाने के लिए डीपी हुकम चंद तथा पीईटी राजकुमार की खूब सरहाना की है।इस मौके पर पाठशाला के सभी अध्यापक और कर्मचारी वर्ग भी उपस्थित रहे |