जिला स्तरीय रैडक्रॉस मेले में डिजिटल साक्षरता पर जागरूकता कार्यशाला का किया आयोजन

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

कुल्लू

जिला स्तरीय रैडक्रॉस मेले के दूसरे दिन के दूसरे सत्र मे डिजिटल साक्षरता  पर जानकारी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस सत्र मे पंजाब नैशनल बैंक के एलडीएम मुख्यातिथी के रूप मे उपस्थित रहे। पीएनबी के ही मार्केटिंग आफिसर राकेश शर्मा ने बैंकोंं मे लोग किस तरह से लोग साइबर ठगी करते हैं के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होने बताया कि आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार आधारकार्ड के केवल अन्तिम के 6 डिजिट ही  प्रयोग होते हैं अगर  कोई भी व्यक्ति या संस्था आपसे आपका आधार कार्ड नम्बर या बैंक खाता नम्बर  नही मांग सकता और अगर कोई आपसे यूपीआई पिन मांगे तो कभी न दें। पुलिस के साईबर क्राईम सैल से कांस्टेबल प्रदीप कुमार शर्मा ने  मोबाईल, कम्प्यूटर या अन्य किसी नैटवर्क के माध्यम से होने वाली ऑनलाईन ठगी व किसी की मेल आईडी हैक करना, पासवर्ड चुराना, किसी के मोबाईल या कम्प्यूटर मे वायरस डालना जैसे विभिन्न साईबर क्राईम पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। मोबाईल यूनिट के डे केयर सैन्टर से अजय कुमार ने बुजुर्गों के लिये क्या-क्या योजनायें प्रदेश व केन्द्र सरकार के माध्यमो से चलाई जा रही है के बारे मे विस्तार से व्याख्यान किया तथा बताया कि डे केयर सैन्टर बुजुर्गों को स्मार्ट फोन चलाना सिखाता है तथा पैन्शनर वैलफेयर एसोशिएसन व सिनियर सिटिजन एसोशिएसन के साथ मिलकर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन भी करता है। उन्होने बताया कि कुल्लू  मे मोबाईल यूनिट ओल्ड एज़ होम, पुलिस व अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर हमेशा कार्यरत रहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *