सुरभि न्यूज़ आनी
सी आर शर्मा
पीडब्ल्यूडी के निरमण्ड डिवीजन के दलाश सबडिवीजन के तहत मल्टी टास्क वर्करों की नियुक्ति होनी है। जिसको लेकर 6 जुलाई को दलाश के मेला मैदान में अप्लाई कर चुके अभ्यर्थियों का शरीरिक परीक्षण होगा। पीडब्ल्यूडी के निरमण्ड डिवीजन के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुयेर बताया कि दलाश सबडिवीजन के तहत कुल 124 अभ्यर्थियों ने अप्लाई किया है। जिनका 6 जुलाई को सुबह 9 बजे से दलाश के मेला ग्राउंड में फिजिकल टेस्ट यानी शारिरिक परीक्षण होना है।