दक्षा उपाध्याय के निर्देशन में प्रस्तुत नाटक दास्तान ए इश्क ने दर्शकों को खूब हंसाया

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

कुल्लू

एक्टिव मोनाल कल्चरल ऐसोसिशन कुल्लू द्वारा भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश एवं हिमाचल कला भाषा एवं संस्कृति अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में कलाकेन्द्र कुल्लू में आयोजित किए जा रहे 13 दिवसीय ‘हिमाचल नाट्य महोत्सव’ के नौवें दिन उत्सव युनाइटेड थिएटर सोसाइटी एंड आर्ट विलेज संस्था मण्डी के कलाकारों ने सहादत हसन मण्टो की कहानी आधारित नाटक दास्तान ए  इश्क दक्षा उपाध्याय के निर्देशन में प्रस्तुत कर दर्शकों को खूब हंसाया। नाटक दो मुख्य किरदारों किशोर और लाजवंती जो आपस में पति पत्नी हैं उनकी आपसी नोंक झोंक पर आधारित है जिसमें किशोर की भूमिका में जतिन ने और लाजवंती के रूप में दक्षा ने दर्शकों को खूब हंसाया। तीसरा एक बहुत ही महत्वपूर्ण किरदार नारायण है जो इनका पारिवारिक मित्र है जिसे निभाया बहुत ही संजीदगी से रोहित शर्मा ने। धोबी के रूप में वेद कुमार ने दर्शकों का मनोरंजन किया और कामवाली के रूप में पूर्णिमा शर्मा ने।

लाजवंती को लगता है कि उसके पति किशोर का कहीं बाहर चक्कर चल रहा है। यह ज़ाहिर भी होता है जब वह पत्नी से छुप छुप कर मोबाइल पर मैसेजेज़ करता रहता है। नाटक की सारी कथा इसी शक के घेरे में चलती जाती है और इसी में पति पत्नी के एक दूसरे से किए चुटीले सम्वाद प्रस्तुति को जीवन्त और दर्शकों को बांधे रखते हैं। इसमें हर बार बीच में पिसता है उनका पारिवारिक मित्र नारायण। बीच में एक विशेष एंट्री उनकी पड़ोसन की होती है जो तीन दिन पहले ही आई है और किशोर से ऐसे बातें करती है जैसे वह उसकी गर्ल फ्रेंड हो। इस पर लाजवंती का शक और भी गहरा हो जाता है। लेकिन जैसे कि मंटो की कहानियों की प्रकृति होती है कि वे अंत की एक लाईन में पाठकों और दर्शकों को चौंका देती हैं। इस नाटक में भी ऐसा ही हुआ। नाटक के अंत में जब किशोर को शाम को किसी ज़रूरी काम से कहीं जाना पड़ता है और वह बताता है कि मैं 12 बजे तक लौट आउंगा तो उसके जाने के बाद पत्नी अपना फोन उठाती है और किसी से बात करती है कि ‘हां आ रही हूं, 12 बजे से पहले मुझे घर लौट आना होगा, हां हां बाबा वहीं सूट पहन के आउंगी, लव यू, लव यू,।’ और नाटक वहीं समाप्त हो जाता है। डिलिवरी वॉय की भूमिका राजेन्द सिंह ने अच्छे से निभाई। प्रकाश व ध्वनि परिकल्पना पंकज ने की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *