बेटियां परिवार को नशे से दूर करने में निभाती हैं अहम भूमिका-गोविंद सिंह ठाकुर

Listen to this article

सुरभि न्यूज़

कुल्लू

शिक्षा, कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ब्रान में अंडर 19 खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता (छात्राओं) की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि पढ़ाई हो या खेलकूद बेटियों ने खुद को साबित किया है। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की बारहवीं और दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों पर गौर करें तो बेटियों ने पढ़ाई में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने इस खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की गूंज अब सुनाई देने लगी है। खेलकूद में भी लड़कियां किसी से कम नहीं है। ओलंपिक खेलों में भी लड़कियों ने मेडल लाकर खुद को साबित किया कि वह किसी भी क्षेत्र में अपने हुनर से सभी को चारों खाने चित कर सकती है। मंत्री ने कहा कि छात्रों के बीच खुद को पाकर वह सहज महसूस करते हैं। इस मौके पर उन्होंने खेलकूद प्रतियोगिता के लिए 20 हजार रुपए देने की घोषणा भी की। साथ ही ब्रान स्कूल के पुराने भवन के स्थान पर नया भवन बनाने की बात भी कही। साथ ही राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मनाली में पुराने भवन के स्थान पर नया भवन बनाने को लेकर आगामी कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने स्कूल प्रबंधन के साथ साथ सभी अध्यापकों को खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही अध्यापकों से बच्चों की पढ़ाई और खेलकूद के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का आग्रह किया। इसके अलावा अभिभावकों से बच्चों की पढ़ाई और स्कूल प्रबंधन कमेटी को सहयोग देने की अपील भी की। स्कूल में 17 जुलाई तक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसमें 16 स्कूल की 230 छात्राएं हिस्सा ले रही हैं। भाजपा नेता धनेश्वरी ठाकुर ने भी इस दौरान उपस्थित छात्राओं को संबोधित किया। स्कूल के प्रधानाचार्य गजेंद्र ठाकुर ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दुर्गा सिंह ठाकुर, बीडीसी सदस्य हेमा ठाकुर, स्थानीय प्रधान धनी देवी ठाकुर, उप प्रधान कुंज लाल सहित अध्यापक और विभिन्न छात्र-छात्राएं इस दौरान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *