सुरभि न्यूज़ बरोट
खुशी राम ठाकुर
जोगिन्द्र नगर के चौंतड़ा में बने किसान भवन में अब जलशक्ति विभाग का कार्यालय खुल जाने से आम जनता द्वारा किये जाने वाले आयोजनों व अन्य सरकारी गैरसरकारी कार्यक्रमों के लिए कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शादी विवाह आदि कई सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए जनता को कोई दूसरा स्थान उपलब्ध ही नहीं है। जिससे यहाँ के लोगों में भारी रोष व्याप्त है। क्षेत्र के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीवन ठाकुर ने बताया कि स्वर्गीय मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की इस देन को पुनः बनाने की मांग आजकल क्षेत्रवासियों द्वारा फिर से उठने लगी है। किसी भी धार्मिक, राजनीतिक तथा सामाजिक आयोजन के लिए चौंतड़ा में नीजि व सरकारी क्षेत्र में कोई भी प्रावधान नहीं है। उन्होंने कहा कि चौंतड़ा क्षेत्र में पर्याप्त सरकारी भूमि उपलब्ध है जिसमें ग्रामीण विकास प्राधिकरण द्वारा घोषित लोक भवन का निर्माण किया जा सकता है। उलेखनीय है कि गत समय ग्रामीण विकास अधिकरण द्वारा जिले के सभी दस क्षेत्रों में लोक भवन के निर्माण के लिए तीन करोड़ रूपए की धनराशि स्वीकृत हुई है। जीवन ठाकुर सहित स्थानीय निवासी विपन सूद, उधम ठाकुर, सुभाष, स्वपन व रमन ने सरकार से मांग की है कि चौंतड़ा में लोक भवन का निर्माण किया जाए। इस बारे में विधायक प्रकाश राणा का कहना है कि स्थानीय लोगों की यह मांग जायज है तथा इस जायज़ मांग के लिए वह अवश्य भरपूर सहयोग करेंगे।
चौहार घाटी की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थल्टूखोड़ में 12 जुलाई को होगी नीलामी
सुरभि न्यूज़ बरोट। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थल्टूखोड़ पाठशाला के प्रधानचार्य मनसा राम तथा स्कूल प्रबधन कमेटी के अध्यक्ष ओम प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि चौहार घाटी की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थल्टूखोड़ में 12 जुलाई को विज्ञान प्रयोगशाला के पुराने सामान की नीलामी की जा रही है। इसलिए इच्छुक व्यक्ति नीलामी की जाने वाले सामान को देखने के लिए किसी भी कार्य दिवस में पाठशाला के कार्यालय में आ सकते हैं। 12 जुलाई को होने वाली नीलामी का समय सुबह 11 बजे निर्धारित किया गया है। उसी दिन ही नियम व शर्तों को नीलामी होने से पूर्व ही बताया जाएगा।