सुरभि न्यूज़
केलांग
सूचना प्रौद्योगिकी एवं जन जातीय विकास मंत्री डा0 राम लाल मारकंडा ने आज बिलिंग गांव के समीप मनाली लेह राजमार्ग से वाम तट पर बसे गांव ग्वाजंग के लिये करीव 4 किलोमीटर लम्बी एवं 1.50 करोड़ रूपये की लागत से बनी सम्पर्क सड़क का विधिवत उदघाटन किया। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार लोगों के विकास के लिये कई कार्य कर रही। सड़क मार्ग के उदघाटन के उपरान्त उन्होनें इस सम्पर्क सड़क पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस को हरी झंडी दिखा कर रबाना किया जो कि लामा गोम्पा तक का सफर तय करेगी। डा0 मारकंडा ने स्वंय बस में बैठ कर लामा गोम्पा तक की यात्रा की। मारकंडा ने कहा कि इस सम्पर्क सड़क के बनने से ग्वाजंग एवं कारदंग पंचायत के लोगों को वर्ष में करीव 10 माह तक सड़क मार्ग की सुविधा मिलेगी। इसके पश्चात डा0 मारकंडा ने ग्वाजंग से लामा गोम्पा तक निर्मित करीव 2.5 किलोमीटर लम्बी सड़क का भी विधिवत उदघाटन किया। इससे पूर्व डा0 मारकंडा ने अपने प्रवास के दौरान दारचा, रारिक व छीका आदि गावों के लोगों की समस्याओं को सुना।