सुरभि न्यूज़ बरोट
खुशी राम ठाकुर
द्रंग विकास खंड के अंतर्गत चौहार घाटी की अधिकांश पाठशालाओं में अध्यापकों के कई पद खाली चले हुए हैं जिस कारण शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। इस गंभीर समस्या को लेकर लपास पंचायत के प्रधान रमेश कुमार तथा स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष सुरिंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लपास में समाजिक विज्ञान व शास्त्री का पद खली चले हुए है जबकि राजकीय माध्यमिक पाठशाला रूलिंग में शास्त्री व कला अध्यापक का एक–एक पद खाली चले हुए हैं। पाठशालाओं में इन विषयों के अध्यापकों के खाली पद चलने से बच्चों की पढ़ाई राम भरोसे चली हुई है। उन्होंने बताया कि राजकीय प्राथमिक पाठशला रूलिंग में मात्र एक अध्यापक पाठशाला को अकेला चला रहा है जबकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला वरधान में गत तीन वर्ष से कला अध्यापक का पद खाली चला हुआ है। इन चारों पाठशालाओं में गत काफी समय से इन अध्यापकों के पद खाली चल रहे। इन पाठशालाओं में खाली चल रहे अध्यापकों के पदों के प्रति स्थानीय लोगों तथा अभिभावकों में गहरा रोष ब्याप्त है। पंचायत प्रतिनिधियों तथा पाठशालाओं की स्कूल प्रबंधन कमेटियों दवारा शिक्षा विभाग, सरकार तथा स्थानीय विधायक जवाहर ठाकुर के प्रति भी गहरा रोष पनपा हुआ है। अविभावक अपने बच्चों के भविष्य को लेकर भारी चिन्ता में डूबे हुए हैं। उन्होंने कई बार इस समस्या के निदान के लिए कई बार शिक्षा विभाग, सरकार तथा विधायक से भी कई बार गुहार भी लगाई मगर अभी तक समस्या का कोई भी समाधान नहीं हो पाया है। पंचायात प्रधान रमेश कुमार तथा सुरिंद्र कुमार सहित स्थानीय लोगों ने पाठशालाओं में अध्यापकों के खाली चल रहे पदों को शिघ्र न भरा गया तो उन्हें कठोर कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ेगा।