बिलासपुर में गुरु व्यास रंगनाथ महोत्सव में किया जा रहा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ बिलासपुर

विजयराज उपाध्याय

बिलासपुर में मनाए जा रहे गुरु व्यास रंगनाथ महोत्सव के दूसरे सुबह चमच दौड़, निबन्ध लेखन, चित्रकला व लड़कियों की कबड्डी प्रतियोगिता करवाई गई। महोत्सव की प्रथम सांस्कृतिक संध्या में संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र पंडित बतौर मुख्यातिथि  शिरकत की तथा नगर परिषद उपाध्यक्ष कमल गौतम की अध्यक्षता में महोत्सव का आगाज किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ एथलेटिक्स कोच भगीरथ ने खिलाड़ियों से परिचय कर किया। गुरु व्यास रंगनाथ महोत्सव के प्रवक्ता कर्ण ने बताया कि म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता हर दिन शाम 5 बजे होगी। इसमें बच्चों व बड़ों के लिए अलग अलग प्रतियोगिता करवाई जाएगी। उन्होंने ने बताया कि निबन्ध लेखन अंग्रेजी में कृतिन प्रथम व  अविका द्वितीय, स्थान पर रहे जबकि निबन्ध लेखन हिंदी में अपेक्षा प्रथम व नमन दूसरे स्थान में, चित्रकला वर्ग क में इप्शिता प्रथम व अवंतिका दूसरे स्थान में, खेल में अरिस्ता प्रथम व कृतिन दूसरे स्थान में जबकि चम्मच दौड़ में अपेक्षा प्रथम व आलिया दूसरे स्थान पर रहे। कबड्डी में वरिष्ठ वर्ग में बिलासपुर क्लब ने बिलासपुर स्पोर्ट्स कबड्डी क्लब को 15-12 से पराजित किया जबकि कनिष्ठ वर्ग में कहलूर कबड्डी टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्रा कबड्डी टीम को 20-14 से पराजित किया। पतंगबाजी में अभिषेक प्रथम व आदित्या दूसरे स्थान पर रहे। महोत्सव की प्रथम सांस्कृतिक संध्या में वरिष्ठ साहित्यकार कुलदीप चन्देल ने कहलूर रियासत के बारे में पत्रवाचन किया। बिलासपुर के उभरती हुई गायिका कुमारी श्रुति ने धोलरे रा राजा ब्याहने कुल्लू जो आया, कपड़े धोवा, इशारों इशारों, कोठे ते आ माहिया व जुगनी जैसे अनेक गाने गाकर श्रोताओं का खूब मनोरंजन किया। इस अवसर पर गुरु व्यास पूर्णिमा रंगनाथ महोत्सव के अध्यक्ष कमलेन्द्र कश्यप, स्वागत कमेटी के अध्यक्ष विजयराज उपाध्याय, रितेश मेहता, सांस्कृतिक कमेटी अध्यक्ष सुशील पुंडीर, रितेश मेहता व केतन मेहता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *