बरसाती मौसम में नदी-नालों से रहें दूर, सड़े गले फल व सब्जियां खाने से करें परहेज तथा सर्पदंश पर तत्काल लें डॉक्टरी उपचार-एसडीएम

Listen to this article

सुरभि न्यूज़ जोगिन्दर नगर

शारदा अरनोट

एसडीएम जोगिन्दर नगर डॉ. (मेजर) विशाल शर्मा ने कहा कि मानसून मौसम को ध्यान में रखते हुए लोग नदी नालों व खड्डों में जलस्तर अचानक बढऩे से दूरी बनाये रखें ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके। एसडीएम ने लोगों से अपने मवेशियों को भी नदी-नालों व खड्डों से दूर रखने का आहवान किया है ताकि एकाएक जलस्तर बढऩे से किसी प्रकार का जान-माल का नुकसान न हो सके। इसके अतिरिक्त बच्चों को भी नदी नालों व खड्डों के समीप न जाने की सलाह दी है। उन्होने बताया कि बरसाती मौसम को ध्यान में रखते हुए जलशक्ति, लोक निर्माण विभाग तथा बिजली बोर्ड को सभी एहतियाति कदम उठाने के निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए हैं ताकि बरसात के कारण लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होने कहा कि बरसाती मौसम के दौरान कई तरह की बीमारियों के पनपने की संभावना बनी रहती है, ऐसे में लोग सड़े गले फल व सब्जियां खाने से भी परहेज करें तथा अपने घरों के आसपास भी समुचित साफ-सफाई बनाए रखें। साथ ही उन्होने लोगों से घरों के समीप बरसाती पानी एकत्रित न होने देना, घास इत्यादि की झाडियां न उगने देने की भी सलाह दी है ताकि मच्छर इत्यादि पनपने की संभावना न रहे। डॉ. विशाल शर्मा ने कहा कि बरसात के दौरान सर्पदंश की घटनाएं भी बढ़ जाती हैं, ऐसे में भी लोग घर व घर से बाहर खेतों इत्यादि में काम करते वक्त पूरी एहतियात बरतें। साथ ही लोगों से आग्रह किया है कि यदि किसी को सर्पदंश होता है तो वे झाड-फूंक के बजाय तुरन्त नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या अस्पताल पहुंच कर तत्काल चिकित्सक की निगरानी में उपचार करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *